RPSC EO/RO एडमिट कार्ड 2025: अगर आप ने भी RPSC EO/RO में किया था आवेदन तो आपको बता दे कि राजस्थान लोक सेवा ने आज 20 मार्च को एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। राजस्व अधिकारी ग्रेड 2 और कार्यकारी अधिकारी श्रेणी- IV परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।

RPSC EO/RO परीक्षा तिथि 2025

इसके अलावा अभ्यर्थी SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करके भी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 23 मार्च 2025 को प्रदेश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को ओएमआर उत्तर पुस्तिका का पांचवां विकल्प भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना जरूरी है, ताकि सुरक्षा जांच और पहचान का काम समय पर पूरा हो सके।

ऐसे डाउनलोड करें RPSC EO/RO एडमिट कार्ड 2025

  • RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ट टैब पर क्लिक करें।
  • यहां EO/RO एडमिट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट करें।
  • हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब चेक करें और प्रिंटआउट ले लें।

NIOS Datesheet Released : NIOS 10th,12th की जारी हुई डेटशीट।देखे पूरी जानकारी