RPS School Khatod : पर्वो के महासंगम कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रदेशभर के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

0
278
विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, अतिथि व स्कूल स्टाफ सदस्य।
विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, अतिथि व स्कूल स्टाफ सदस्य।
  • आरपीएस आज प्रदेश के साथ-साथ देशभर में एक बेहतर मंच के रूप में बना रहा है पहचान:- डॉ. पवित्रा राव
  • पर्व राष्ट्र की एकता, अखंडता के साथ-साथ हमारे संस्कारों को भी दर्शाते हैं:- मनीष राव
  • फेस्टा कार्यक्रम को सार्थक और यादगार बनाने के लिए सभी का प्रयास:- डॉ. किशोर तिवारी

Aaj Samaj (आज समाज), RPS School Khatod , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
आरपीएस विद्यालय खातोद में शनिवार को फेस्टा कार्यक्रम का विभिन्न संस्कृति कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम में आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्र राव ने बतौर मुख्यातिथि प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने की। इस मौके पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रो. रमेश कुमार, डॉ. तेजपाल, डॉ. सुमन, डॉ. अजय, डॉ. राजेश कुमार, प्रवक्ता महेश कुमार, संदीप यादव, मनीषा, हरि प्रकाश, किरण, प्रतिभा, प्रमिला अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

समापन असपर पर मुख्यातिथि ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे सभी विद्यार्थियों व उनके शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए डॉ. राव ने कहा कि आरपीएस आज प्रदेश के साथ-साथ देशभर में एक ऐसे मंच के रूप में पहचान बना चुका है जहां बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा के साथ-साथ, खेल, कला, संगीत सहित अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ने के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाए जाते हैं। यह अभिभावकों का विश्वास ही है कि आज आरपीएस के बच्चे हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। ग्रुप के सीईओ इंजी. मनीष राव ने सभी उपस्थित बच्चों, उनके अभिभावको व शिक्षकों को तीज पर्व की बधाई देते हुए कहा कि भारत देश पर्वों का देश है यहां समय-समय पर मनाए जाने वाले पर्व हमें राष्ट्र की एकता, अखंडता के साथ-साथ हमारे संस्कारों को भी दर्शाते हैं ।

अंत में विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने इंट्रा आरपीएस फेस्टा कार्यक्रम को सार्थक और यादगार बनाने के लिए सभी के प्रयासों की सराहना की तथा कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान मानव श्रृंखला के माध्यम से अतुल्य भारत का सुंदर चित्रण, उत्सव समारोह की श्रृंखला, विज्ञान प्रदर्शनी सहित अन्य सभी कार्यक्रम बड़े ही शानदार तरीके से आयोजित किए गए जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है।

ये रहे विजेता

इस पर्वो के महासंगम कार्यक्रम के दौरान आयोजित डिबेट प्रतियोगिता में महेंद्रगढ़ प्रथम, हांसी द्वितीय, नारनौल तृतीय, डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में हांसी प्रथम, नारनौल द्वितीय तथा कोसली तृतीय, बुद्धि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में नारनौल प्रथम, बहरोड द्वितीय, कनीना तृतीय रहा। लड़कों के योगा कंपटीशन में महेंद्रगढ़ प्रथम, कोसली द्वितीय, बहरोड तृतीय, लड़कियों के योगा कॉम्पटीशन में बहरोड प्रथम, महेंद्रगढ़ द्वितीय, नारनौल तृतीय, एक्सटेम्पोर स्पीकिंग इंग्लिश प्रतियोगिता में महेंद्रगढ़ प्रथम, नारनौल द्वितीय तथा चरखी दादरी तृतीय, कविता पाठ में कनीना प्रथम, कोसली द्वितीय, चरखी दादरी तृतीय, एक्सटेम्पोर स्पीकिंग हिंदी प्रतियोगिता में महेंद्रगढ़ प्रथम, हांसी द्वितीय तथा रोहतक तृतीय रहा। इस मौके पर आयोजित जोनल स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता में हांसी प्रथम, महेंद्रगढ़ द्वितीय तथा नारनौल तृतीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम में उप्राचार्य दिनेश कुमार, डीन एलएन गौड़, विंग हेड देवेंद्र पुनिया, जिले सिंह, अमित कुमार, ममता यादव, अनीता अहलावत सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Smart Diet Plan : खून की कमी दूर करने के लिए स्मार्ट डाइट प्लान : इन चीजों को बढ़ाए और इन से करें परहेज

यह भी पढ़ें : Sunny Deol Film ‘Gadar 2’ : धर्मेंद्र का बड़ा बयान : बोले- मेरे परिवार को कभी उसका ड्यू नहीं मिला, हमारा परिवार फैंस के प्यार के दम पर टिका हुआ है

Connect With Us: Twitter Facebook