- नृत्य के माध्यम से पानी बचाने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
Aaj Samaj (आज समाज), RPS Vidyalaya,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : आरपीएस विद्यालय के प्राथमिक विभाग में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन कक्षा पहली व दूसरी के विद्यार्थियों के लिए ग्रीन वाइव्ज थीम पर वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ। संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी के जीवन में वार्षिक उत्सव का विशेष महत्त्व होता है क्योंकि इस अवसर पर विद्यार्थी अपनी वर्ष भर की उपलब्धियों को ग्रहण करता है तथा अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन भी करता है।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों की कव्वाली ने सभी का मन मोह लिया, वहीं सामुहिक नृत्य के माध्यम से उपस्थित विद्यार्थियों व अभिभावकों को पानी बचाने का संदेश दिया। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को लेकर भी बच्चों ने आओ एक पौधा लगाए पर नृत्य किया। मयूर नृत्य तथा प्लास्टिक हटाओ नृत्य ने सभी को प्लास्टिक के प्रयोग से बचने का संदेश दिया । छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर दर्शक प्रफुल्लित नजर आए तथा स्कूल प्रबंधन की सुव्यवस्थित व्यवस्था, बच्चों की प्रतिभा व शिक्षकों के मार्गदर्शन को सराहा। अंत में संस्था प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने सभी उपस्थित अतिथियों आभार व्यक्त किया तथा बच्चों की प्रतिभाओं को खूब सराहा।