RPS School में होनहार बच्चों का हुआ सम्मान

0
180
100 प्रतिशत स्कॉलरशिप पाने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करते चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव व प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी।
100 प्रतिशत स्कॉलरशिप पाने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करते चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव व प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी।
  • सैकड़ो छात्र-छात्राओं को 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप के साथ हॉस्टल सुविधा भी रहेगी उपलब्ध

Aaj Samaj (आज समाज), RPS School , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
आरपीएस विद्यालय में होनहार बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप पाने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव व सीईओ इंजी. मनीष राव मुख्यातिथि रहे जबकि अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने की। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रीतिका व हरि प्रकाश जोशी ने किया। इस दौरान बच्चों के भविष्य को लेकर जागरूक अभिभावकों ने बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर शिक्षकों से वार्तालाप करते हुए शंकाओं का समाधान पाया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आरपीएस विद्यालय पर अपना विश्वास जताया।

बता दें कि आरपीएस विद्यालय द्वारा आरपीएस ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर स्व. डॉ. ओपी यादव के शिक्षा रूपी ज्ञान के मिशन को आगे बढ़ते हुए स्कॉलरशिप परीक्षा में टॉप रहने वाले कक्षा 9वीं तथा 11वीं के मेडिकल, नॉन मेडिकल तथा आर्ट-कॉमर्स-कलेक्ट के छात्र-छात्राओं को 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप देने के साथ-साथ उनके हॉस्टल में रहने व खाने-पीने तक की सुविधा नि:शुल्क देने की घोषणा की थी। इस वर्ष भी लगातार दूसरी बार आरपीएस ग्रुप की ओर से आयोजित स्कॉलरशिप परीक्षा में जिले के साथ-साथ प्रदेश व देशभर के हजारों विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाई थी। जिनमें से विषय अनुसार चयनित सुपर 30 बच्चों का सम्मान आज आरपीएस विद्यालय खातोद के प्रांगण में भव्य रूप से किया गया।

टॉप बच्चों का हुआ सम्मान समारोह

आरपीएस विद्यालय महेंद्रगढ़ में रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में सभी स्कॉलरशिप परीक्षा के प्रतिभाशाली बच्चे अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे। जिनका विद्यालय के प्रवेश द्वार पर ही भव्य स्वागत किया गया। इन प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने सभी प्रतिभाशाली बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए विश्वास दिलाया कि उनके उनके बच्चों को विद्यालय में हर संभव सुविधा के साथ-साथ गुणवत्ता व संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान की जाएगी।

आरपीएस ग्रुप के सीईओ इंजी. मनीष राव ने कहा कि आज के बच्चे ही कल देश का भविष्य होंगे। आरपीएस सभी बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनकी रुचि के अनुसार उनके लक्ष्य के मार्ग पर आगे बढ़ाकर उनके सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि चयनित सभी प्रतिभाशाली बच्चों को विद्यालय के हॉस्टल में रखकर उन्हें उनके लक्ष्य प्राप्ति के लिए उचित मंच प्रदान किया जाएगा।

प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने भी सभी चयनित बच्चों को प्रेरित करते हुए विद्यालय के विषय-विशेषज्ञों से बच्चों के अभिभावकों की शंकाओं का समाधान करवाया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों को ऐसा माहौल प्रदान किया जाएगा कि वे अपने निर्धारित लक्ष्य व मुकाम को हासिल कर सके। इस मौके पर विद्यालय के उप प्राचार्य दिनेश कुमार, डीन एलएन गौड़, पवन तिवारी, विंग हेड देवेंद्र पूनिया, जिले सिंह, अमित कुमार, ममता यादव, अनीता अहलावत, अनूप सहित विद्यालय के समस्त विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : National Apprenticeship Fair : आईटीआई में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का आयोजन आज

यह भी पढ़ें  : Blood Donation Camp On 27th January : नेकी का घर संस्था द्वारा 27 जनवरी को लगाया जाएगा रक्तदान शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook