नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
सीबीएससी बोर्ड द्वारा वाराणसी उत्तर प्रदेश में आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में आरपीएस के 2 खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर विद्यालय के साथ-साथ जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। विजेता खिलाड़ियों को आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी, उप प्राचार्य दिनेश कुमार, डीन एलएन गौड़, विंग हेड देवेंद्र पूनिया, ममता यादव, अनीता अहलावत सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्यों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके प्रशिक्षकों को भी दी बधाई

इस मौके पर विद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि आरपीएस विद्यालय बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों के लिए भी उचित मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने का काम कर रहा है। यही कारण है कि आज विद्यालय के विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त कर विद्यालय के विद्यार्थियों ने विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र का गौरव भी बढ़ाया है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके प्रशिक्षकों को भी बधाई दी।

स्कूल के खेल एचओडी राजकुमार यादव ने बताया कि 1 फरवरी से 4 फरवरी तक वाराणसी में सीबीएसई राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। लड़कियों के 19 आयु वर्ग की 15 मीटर दौड़ में खुशी ने सिल्वर मेडल तथा लड़कों की 100 मीटर दौड़ में हिमांशु ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय निदेशक अखिलेश तंवर व सभी शिक्षकों को दिया।

ये भी पढ़ें : किन्नरों की मनमानी राशि लेने से परेशान लोगों ने व्यापार मंडल में दी शिकायत

ये भी पढ़ें : खेतीहर मजदूरों को आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र

ये भी पढ़ें :राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook