RPS Olympiad Phase II Exam आरपीएस ओलंपियाड के दूसरे फेज की परीक्षा में भी उमड़ा हुजूम

0
991
RPS Olympiad Phase II Exam

RPS Olympiad Phase II Exam

पहले फेज के सफल 10 हजार परीक्षार्थियों ने दी दूसरे फेज की परीक्षा
5 स्कूटी, 5 टेबलेट सहित 160 पुरस्कारों से दूसरे फेज के चयनित बच्चे होंगे सम्मानित
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
आरपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स की ओर से रविवार को आयोजित राष्ट्रीय स्तर की तीसरी ओलंपियाड परीक्षा के दूसरे फेज में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पहले फेज में सफल हुए देशभर के 10 हजार विद्यार्थी शामिल हुए। दूसरे फेज की परीक्षा सुबह 9 से 10 बजे तक पूरी तरह से ऑफलाइन ही संपन्न हुई। परीक्षार्थी आरपीएस ग्रुप आफ स्कूल्स के सभी 13 परीक्षा केंद्रों पर अपनी सुविधानुसार परीक्षा दे पाए।
इस परीक्षा में कक्षा 9वीं व 10वीं कक्षा के स्तर पर पहले तीन स्थानों पर रहने वाले बच्चों को स्कूटी, कक्षा 8वीं में प्रथम दो विजेताओं को स्कूटी, कक्षा 6 और 7 में प्रथम दो विजेताओं को टेबलेट तथा कक्षा प्रथम से तृतीय तक प्रथम पुरस्कार टेबलेट सहित प्रत्येक ग्रुप के 160 विद्यार्थियों को पुरस्कार के लिए चयनित किया जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधे रखा अभिभावकों को RPS Olympiad Phase II Exam

इस दौरान विद्यालय के संगीत विभाग की टीम ने भजन, रागिनी व देशभक्ति गीतों से उपस्थित अभिभावकों को बांधे रखा। वहीं आर्ट प्रशिक्षकों की टीम ने सुंदर रंगोली, अतुल्य भारत का दृश्य, रंग बिरंगे फूलों से बना सेल्फी प्वाइंट बनाकर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।

160 बच्चों को पुरस्कार दिए जाएंगे RPS Olympiad Phase II Exam

प्राचार्य सुभाष यादव ने बताया कि फेज-2 के चयनित विद्यार्थियों को आरपीएस ग्रुप भव्य पारितोषिक वितरण समारोह में निर्धारित पुरस्कार देकर सम्मानित करेगा। कक्षा 9वीं से 10वीं तक चार कैटेगरियों में 160 बच्चों को पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसमें स्कूटी, टेबलेट, साइकिल व अन्य पुरस्कार शामिल है।

अभिभावकों का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी ताकत : डॉ. ओपी यादव RPS Olympiad Phase II Exam

इस मौके पर ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. ओपी यादव ने कहा कि आरपीएस ओलंपियाड न केवल जिले व प्रदेश बल्कि देश व विदेश के बच्चे भी भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावकों का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है जो इस क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे ले जाने वाली है। चेयर पर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि आज अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर वास्तव में जागरूक हो चुके हैं। वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने दूर-दूर से अपने बच्चों को लेकर आए अभिभावकों को विद्यालय की उपलब्धियां बताते हुए यहां पहुंचने पर उनका धन्यवाद किया।

अब एनडीए में भी विशेष कोचिंग दी जा रही : सुभाष यादव RPS Olympiad Phase II Exam

इस दौरान विद्यालय प्राचार्य सुभाष यादव ने कहा कि आरपीएस में नीट, आईआईटी के साथ-साथ अब एनडीए में भी विशेष कोचिंग विद्यार्थियों को दी जा रही है। अभिभावक आरपीएस ग्रुप पर जो विश्वास जता रहे हैं उसी के अनुरूप बच्चों को उचित मंच प्रदान किया जाता है। आरपीएस ग्रुप बच्चों को उचित मंच प्रदान कर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। इसी का परिणाम है कि आज आरपीएस ग्रुप के बच्चे हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

आरपीएस बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमेशा दृढ़ संकल्पित रहा है : रविंद्र तंवर व दिनेश कुमार RPS Olympiad Phase II Exam

स्कूल के उपप्राचार्य रविंद्र तंवर व दिनेश कुमार ने कहा कि आरपीएस ओलंपियाड में इतनी भारी तादाद में बच्चों व उनके अभिभावकों का रुझान दर्शाता है की वास्तव में आरपीएस बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमेशा दृढ़ संकल्पित रहा है व आगे भी रहेगा। उन्होंने परीक्षा के सफल आयोजन पर सभी बच्चों, उनके अभिभावकों व स्टाफ सदस्यों का आभार जताया।

प्रीति गुप्ता ने मंच का बेहतरीन संचालन करते हुए अभिभावकों को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि महेंद्रगढ़ ने आज ना केवल शिक्षा बल्कि खेलकूद, सांस्कृतिक एवं संपूर्ण विद्यालयीकरण की सीख से हरियाणा का नाम देश भर में रोशन किया है। आरपीएस ओलंपियाड परीक्षा के सफल आयोजन के लिए कोचिंग हैड जिले सिंह, विंग हैड ममता यादव, अनिता अहलावत सहित अन्य स्टाफ सदस्यों का भरपूर योगदान रहा।

RPS Olympiad Phase II Exam

Read Also : PM Modi’s Statement About Indians Trapped In Ukraine सरकार यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीयों को वापस लाने के लिए अथक प्रयास कर रही : पीएम मोदी

Read Also : Encounter In Bijapur बीजापुर में मुठभेड़ में 2 महिला नक्सली ढेर : छत्तीसगढ़ पुलिस

Read Also : PM Modi Visit Kashi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में एक दिवसीय दौरे पर

Connect With Us : Twitter Facebook