RPS News अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी आरपीएस के विद्यार्थी छाए

0
107

इंटरनेशनल चाइल्ड आर्ट कंपीटीशन में आरपीएस की छात्रा अपूर्वा आरव राघव ने तीसरी अंतर्राष्ट्रीय रैंक प्राप्त कर दिया प्रतिभा का परिचय

शिक्षा के साथसाथ हर क्षेत्र में आरपीएस के विद्यार्थी अव्वल: डॉ. पवित्रा राव

RPS students shine at international level too (नीरज कौशिक) महेंद्रगढ़ : इंटरनेशनल चाइल्ड आर्ट कंपीटीशन एंड एग्जीबिशन-2024 में आरपीएस विद्यालय के दो विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीसरी अंतर्राष्ट्रीय रैंक प्राप्त कर विद्यालय के साथसाथ देश का नाम रोशन किया। पर्यावरण और पृथ्वी को बचाएं थीम पर आधारित यह कंपीटीशन अन्तर्राष्ट्रीय संस्थान अनुराग्यम द्वारा आयोजित किया गया। विद्यालय के चयनित विद्यार्थियों को ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजी. मनीष राव, प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने सम्मानित करते हुए बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि महेंद्रगढ़ शिक्षा के साथसाथ हर क्षेत्र में अपने कदम लगातार तेजी से आगे बढ़ा रहा है, जिसके परिणाम हम सब के सामने हैं।

आरपीएस के बच्चे अब जिला, प्रदेश देश में ही नहीं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। ग्रुप के सीईओ मनीष राव ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। समय पर उचित मंच मिलना इन प्रतिभाओं को तराशने के लिए अति आवश्यक है। विद्यालय में बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार मंच प्रदान कर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचना ही नहीं उनके सर्वांगीण विकास के लिए आरपीएस कृत संकल्पित है।

विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने कहा कि आरपीएस ग्रुप शिक्षा के साथसाथ खेलों, संगीत, आर्ट सहित अन्य विधाओं प्रतियोगिताओं में भी अपने बच्चों को सफलता के मुकाम पर पहुंचाने के लिए उचित मंच प्रदान कर रहा है। यह अभिभावकों का विश्वास ही है कि आज आरपीएस के छात्रछात्राएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इंटरनेशनल चाइल्ड आर्ट कंपीटीशन एंड एग्जीबिशन-2024 में पहले राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रतियोगिता 14 अप्रैल को तथा फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 10 जून को आयोजित की गई थी जिसमें देश ही नहीं विदेशों से लगभग 20 लाख प्रतिभागियों ने भागीदारी दर्ज करवाते हुए अपनीअपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। इस प्रतियोगिता में आरपीएस विद्यालय की छात्रा अपूर्वा पुत्री अनिल कुमार छात्र आरव राघव पुत्र जितेन्द्र राघव ने इस अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कंपीटीशन में तीसरा रैंक हासिल कर स्वर्ण पदक जीत कर अपने विद्यालय, क्षेत्र, प्रदेश देश का नाम रोशन किया है। विद्यालय प्रबंधन ने इस उपलब्धि के लिए आर्ट प्रशिक्षक परविन्द्र, विकास शर्मा, हेमंत, ज्योति, सोमबीर, अंजू, रचना को भी बधाई दी है। दोनों विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

फोटोचयनित विद्यार्थियों को सम्मानित करते ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव।
  • TAGS
  • No tags found for this post.