RPS Khatod Mahendragarh : आरपीएस खातोद में 4 दिवसीय जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज

0
246
 जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों के साथ स्कूल स्टाफ।
 जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों के साथ स्कूल स्टाफ।
  • पहले दिन बैडमिंटन के तीनों आयु वर्ग 14, 17, 19 में आरपीएस की खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, टेबल टेनिस के 17 आयु वर्ग में भी आरपीएस अव्वल
  • देश व प्रदेश की सरकार खेल व खिलाड़ियों को दे रही है बढ़ावा : डॉ. किशोर तिवारी

Aaj Samaj (आज समाज), RPS Khatod Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
जिला स्तरीय 4 दिवसीय लड़के व लड़कियों की बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल खातोद के प्रांगण में हुआ। पहले दिन लड़कियों के अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग में रोचक मुकाबले देखने को मिले। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ आरपीएस विद्यालय के प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने किया। कन्वीनर के रूप में शैलेंद्र यादव उपस्थित रहे।

इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने विद्यालय प्रांगण में पहुंची जिलेभर की टीमों की खिलाड़ियों का उत्सावर्धन किया। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिता में पूरी ईमानदारी व अनुशासन का पालन करते हुए भाग लेने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए अनेक सुविधाएं दे रही है जिनका लाभ खेलों के क्षेत्र में अपना भविष्य तरासने वाले बच्चों को उठाना चाहिए।

शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेलों के क्षेत्र में आगे लाने के लिए सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज आरपीएस विद्यालय में चलने वाली 4 दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन व टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आगाज हुआ है। इस मौके पर कन्वीनर शैलेन्द्र यादव ने भी उपस्थित प्रतिभागियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित व उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आज खेल खेलना प्रत्येक के लिए आवश्यक है। खेल व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। खेल खेलने से बच्चों में प्रेम भाव बढ़ता है और उनका सामाजिक विकास भी होता है। उन्होंने सभी बच्चों को रुचि के अनुसार खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

ये रहे विजेता

कोच अमित कुमार कानीनवाल ने बताया कि पहले दिन की बैडमिंटन प्रतियोगिता में लड़कियों के अंडर-19 वर्ग की प्रतियोगिता में आरपीएस प्रथम, अंडर-17 लड़कियों में आरपीएस प्रथम तथा अंडर-14 लड़कियों में भी आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ ही प्रथम रहा। इसी प्रकार से टेबल टेनिस के 14 वर्ग में एनवीएनएसएसएस डालनवास प्रथम, अंडर 17 आयु वर्ग में आरपीएस प्रथम तथा अंडर 19 आयु वर्ग में हरियाणा पब्लिक स्कूल नारनौल प्रथम रहा।

पहले दिन प्रतियोगिता की सफलता में कोच कविता जाटव, राकेश, रचना, सुनीता, सुमन, सुमित, धर्मवीर, जितेंद्र डायरेक्टर, डायरेक्टर अखिलेश, विजयपाल, संदीप बलाना, जगदीश, सज्जन, यतिन, तिलक, अमित, राकेश, रविंद्र योग सहित अन्य प्रशिक्षकों की अहम भूमिका रही। इस मौके पर उप प्राचार्य दिनेश कुमार, डीन एलएन गौड़, विंग हैड देवेन्द्र पुनिया, जिले सिंह, अमित कुमार, ममता यादव, अनिता अहलावत, आईटी से महेश शर्मा सहित अन्य विद्यालयों से आए प्रशिक्षक, खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Shravani Upakarma Festival : ब्राह्मण सभा द्वारा 31 अगस्त को मनाया जाएगा श्रावणी उपाकर्म पर्व

यह भी पढ़ें : National Artists Camp : कलाग्राम, चण्डीगढ़ मे ” नेशनल आर्टिस्ट्स कैंप” में पहुंचे रोहतक के शक्ति सिंह अहलावत।

Connect With Us: Twitter Facebook