Aaj Samaj (आज समाज),RPS International School Kanina,नीरज कौशिक, कनीना:आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल कनीना के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में बेहतरीन सफलता का परचम लहराकर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। विद्यालय के सभी छात्रों का परीक्षा परिणाम अत्यंत सराहनीय रहा। जिनमे अंकिता पुत्री श्री सदाराम (96.6%), तनिषा पुत्री श्री सुदेश (95.4%), दिव्या पुत्री श्री देवकरण (94.6%), आरजू पुत्री श्री प्रदीप (93.2%), देव पुत्र श्री राजेश कुमार (91.8%) भाविका पुत्री श्री कमल (91.6%), साक्षी पुत्री श्री हरीश कुमार (91.6%), साक्षी पुत्री श्री सुरेंद्र (90.2%) ने बेहतरीन परिणाम दिया। अन्य सभी छात्रों का परीक्षा परिणाम भी (80%) से ऊपर रहा। विद्यालय में खुशी का माहौल था।
विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने बच्चों को बधाई दी। संस्था के सीईओ इंजी. मनीष राव ने छात्रों एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। पूर्व शिक्षा अधिकारी मुकेश लावनियां ने भी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षकों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बच्चों के साथ प्रयत्नशील रहने के लिए प्रेरित किया।
- SDM Sanjeev Kumar and Tehsildar Madanlal Sharma : एसडीएम व तहसीलदार ने सुनी आमजन की समस्याएं
-
Lok Sabha General Election-2024 : राजनीतिक दलों की मौजूदगी में की गई सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन
Connect With Us : Twitter Facebook