नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

  • शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आरपीएस की प्रतिभाएं है अव्वल भूमिका में: डॉ. पवित्रा राव

सीबीएसई इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में आरपीएस महेंद्रगढ़ की लड़कियों की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र व जिले का नाम भी रोशन किया है। विजेता टीम को आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ मनीष राव व प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

महेंद्रगढ़ की टीम ने विजेता का खिताब जीता

इस मौके पर विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय की खेल नीति का ही परिणाम है कि आज विद्यालय के बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में सीबीएसई क्लस्टर 15 फुटबॉल प्रतियोगिता में भी आरपीएस महेंद्रगढ़ की टीम ने विजेता का खिताब जीत कर प्रदेश में महेंद्रगढ़ का नाम ऊंचा किया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को रुचि के अनुसार खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के बॉस्केटबॉल कोच धर्मवीर सोनी ने बताया कि बीते दिवस सीबीएसई इंटर स्कूल टूर्नामेंट का आयोजन टैगोर स्कूल में हुआ था।

इस टूर्नामेंट में आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ की लड़कियों की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय की लड़कियों की टीम ने प्रतियोगिता में बाहर से आई हुई सभी टीमों से कड़ा मुकाबला करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। विद्यालय टीम की इस उपलब्धि पर स्कूल के डीन एलएन गौड़, उपप्राचार्य दिनेश कुमार, विंग हेड देवेंद्र पुनिया, जिले सिंह, ममता यादव, अनीता अहलावत, खेल एचओडी राजकुमार यादव डीन पवन तिवारी सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भविष्य में ओर अधिक उत्साह से खेलों में भाग लेते हुए सफलता अर्जित करने की कामना की।

ये भी पढ़े: पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने महेंद्रगढ़ थाना में सुनी लोगों की शिकायतें

Connect With Us: Twitter Facebook