RPS Football and Badminton Tournament : खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की सरकार की योजना का विद्यार्थी उठाएं लाभ: डीएसओ

0
141
विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते।
विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते।
  • खेल हमारे तन-मन को भी रखते हैं स्वस्थ: सीईओ
  • आरपीएस खेलों में भी प्रतिभाओं को तरासने का कर रहा है काम: प्राचार्य

Aaj Samaj (आज समाज), RPS Football and Badminton Tournament, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
आरपीएस विद्यालय में रविवार को इंटर आरपीएस फुटबॉल व बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्यातिथि जिला खेल अधिकारी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन ने की।

विद्यार्थी खेलों में भी संवार सकते हैं अपना भविष्य: चेयरपर्सन

इस मौके पर खेल अधिकारी ने बच्चों को खेलों के महत्व से अवगत करवाते हुए उन्हें सरकार द्वारा खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बच्चों को रुचि के अनुसार खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ग्रुप की चेयरपर्सन ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ आज खेलों में भी भविष्य संवारने के अनेक अवसर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए एशियाई गेम्स की बात करें तो इस बार हरियाणा के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का जो परिचय दिया है वह काफी सराहनीय है। उन्होंने सभी बच्चों को खेलों के लिए प्रेरित किया। ग्रुप के सीईओ ने भी सभी विद्यार्थियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलों से तन-मन भी स्वस्थ रहता है। आरपीएस बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में आगे बढ़ाने के लिए बेहतर मंच प्रदान कर रहा है, जिसका लाभ विद्यार्थियों को मिल रहा है।

स्कूल प्राचार्य ने महेंद्रगढ़ पहुंचे प्रदेश भर के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आरपीएस आज खेलों में भी प्रतिभाओं को तरासने का काम कर रहा है। विद्यालय की प्रतिमाएं खेलों में जिला व प्रदेश ही नहीं, राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है।

खेल एचओडी ने बताया कि अंडर 16 आयुवर्ग में लड़कियों की बैडमिंटन प्रतियोगिता में महेंद्रगढ़ प्रथम, रोहतक द्वितीय, हांसी तृतीय रहा तथा कनीना व करनाल को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। इसी आयु वर्ग की लड़कों की प्रतियोगिता में आरपीएस महेंद्रगढ़ प्रथम, रोहतक द्वितीय, हांसी तृतीय रहा तथा कनीना, करनाल व कोसली को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। इस प्रतियोगिता के 16 आयुवर्ग में बेस्ट परफॉर्मेंर लड़कियों में मेधा तथा लड़कों में सिद्धार्थ रहे।

बैडमिंटन के 19 आयुवर्ग की लड़कियों में आरपीएस महेंद्रगढ़ प्रथम, रोहतक द्वितीय, हांसी तृतीय रहा तथा कनीना, करनाल और कोसली को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। इसी वर्ग में लड़कों में आरपीएस महेंद्रगढ़ प्रथम, करनाल द्वितीय, रोहतक तृतीय तथा कनीना, हांसी, कोसली और चरखी दादरी को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। इसी आयुवर्ग की लड़कियों में सानिया तथा लड़कों में नवनीत बेस्ट परफॉर्मर रहे। उधर फुटबॉल प्रतियोगिता में भी महेंद्रगढ़ प्रथम, धारूहेड़ा द्वितीय और रेवाड़ी तथा बहरोड संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर विद्यालय के खेल प्रशिक्षक व अन्य स्टाफ सदस्यों ने सभी खिलाड़ियों का उत्सावर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़े  : Reliance Foundation : एशियाई खेलों में रिलायंस फाउंडेशन से जुड़े एथलीटों का जलवा, 12 पदक जीते

यह भी पढ़े  : Haryana Yadav Mahasabha : राकेश यादव बने हरियाणा यादव महासभा के युवा उपाध्यक्ष

Connect With Us: Twitter Facebook