• 64 अंकों से विश्वविद्यालय विजेता, 63 अंकों के साथ आरपीएस कॉलेज बना उपविजेता मात्र एक अंक के अन्तराल से रहा उप विजेता
  • पिछले दो वर्षों से लगातार आरपीएस कॉलेज रहा ऑवरऑल चैम्पियन
  • महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी जिले के 39 कॉलेजों व 44 सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं के बीच बना आरपीएस कॉलेज उपविजेता

Aaj Samaj (आज समाज), RPS College Balana , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
इन्दिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी में आयोजित तीन दिवसीय ‘हिन्डोला-3.0‘ युवा महोत्सव में आरपीएस कॉलेज बलाना अपनी युवा सांस्कृतिक प्रतिभाओं का जज्बा दिखाते हुए मात्र एक अंक के अन्तराल से पूरे विश्वविद्यालय में उपविजेता घोषित किया गया।

कॉलेज रजिस्ट्रार डा. देवेन्द्र यादव ने बताया कि इन्दिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी में आयोजित सांस्कृतिक युवा महोत्सव ‘हिन्डोला-3.0‘ तीन दिन तक चला जिसमें महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी जिले के 39 कॉलेजों ने विभिन्न 44 सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में लगभग 2500 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें आरपीएस डिग्री कॉलेज अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाते हुए, इण्डियन क्लासिकल म्यूजिक वैस्ट्रन में प्रथम, लाईट इण्डियन म्यूजिकल वॉकल में प्रथम, ग्रुप सोंग में प्रथम, ग्रुप सोंग हरियाणवी में प्रथम, क्लासिकल डांस में प्रथम, सिम्पोजियम में प्रथम, कविता पाठ हरियाणवी में प्रथम, कविता पाठ ऊर्दू में द्वितीय, कविता पाठ अंग्रेजी में द्वितीय, वैस्ट्रन वॉकल में तृतीय, वैस्ट्रन ग्रुप सांग में द्वितीय, हरियाणवी फॉक सांग में तृतीय, हरियाणवी फॉक ओरकैस्ट्रा में द्वितीय, ग्रुप सांग हरियाणवी में द्वितीय, वन एक्ट प्ले में प्रथम, वन एक्ट प्ले संस्कृत में द्वितीय, स्किट हरियाणवी में प्रथम, माईम में प्रथम, डिक्लेमेसन संस्कृत में तृतीय, हिंदी डिबेट में तृतीय, इसके साथ-साथ आरपीएस इंजिनियरिंग कॉलेज ने ग्रुप डांस जनरल में द्वितीय, हिंदी डिबेट में द्वितीय, अंग्रेजी डिबेट में द्वितीय पुरस्कार हासिल कर नया इतिहास रचा।

इस प्रकार आरपीएस डिग्री कॉलेज विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में कड़ा मुकाबला देते हुए मात्र एक अंक के अन्तराल से इस बार उपविजेता रहा। गौरतलब है कि इंदिरा गांधी विश्व विद्यालय मीरपुर रेवाड़ी में पिछले दो वर्षों में आरपीएस कॉलेज ओवर ऑल चैम्पियन रह चुका है। यह हम सब के लिए बड़ी गौरव की बात है।

इस खुशी पर संस्था की चेयरपर्सन डा. पवित्रा राव व सीईओं इंजि. मनीष राव ने बधाई देते हुए कहा आरपीएस कॉलेज वर्तमान में विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य के लिए शिक्षा, खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रतिस्पद्धाओं में शिखर पर ले जाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अभिभावकों की संस्था के प्रति निष्ठा, विश्वास, शिक्षक की मेहनत व विद्यार्थियों की लग्न को दिया। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय कॉलेज प्रबंधन समिति को भी दिया जिन्होंने जो सही समय पर विद्यार्थियों के सर्वांगिणी विकास में सही फैसले ले रही है।

इस खुशी पर कॉलेज डायरेक्टर डा. महेश यादव, प्रिंसिपल डा. देवेन्द्र कादयान, डीन प्रो. राजेन्द्र सिंह, डा. यशपाल शर्मा व सभी विभागाध्यक्षों व शिक्षकों ने विजेता विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं की।

यह भी पढ़ें : Child Protection Unit Office : स्लम जागृति मंच ओपन शेल्टर होम पटीकरा में धूमधाम से मनाया दीपावली पर्व

यह भी पढ़ें : Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास कार्यालय में 20 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन : संगीता यादव