RPS College Balana : आरपीएस ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. ओपी यादव की 81वीं जयंती पर उनके आदर्शों को किया याद

0
117
स्वर्गीय डॉ. ओपी यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते ग्रुप के सीईओ इंजी. मनीष राव।
स्वर्गीय डॉ. ओपी यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते ग्रुप के सीईओ इंजी. मनीष राव।
  • बाउजी का मार्गदर्शन, उनकी प्रेरणा और आशीर्वाद हम सब के साथ: डॉ. पवित्रा राव
  • शिक्षा के प्रचार-प्रसार व समाज कल्याण के कार्य को ओर आगे बढ़ाने का करेंगे काम : इंजी. मनीष राव

Aaj Samaj (आज समाज),RPS College Balana,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : आरपीएस कॉलेज बलाना के प्रांगण में रविवार को ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर स्व. डॉ. ओपी यादव की 81वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान उपस्थित अतिथिगण, विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने शिक्षा जगत की महान शख्सियत की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा उनके दिखाएं मार्ग पर चलने की शपथ ली। कार्यक्रम में बाबा रामफलदास आश्रम के महंत बाबा किशोरीदास बतौर मुख्यातिथि आशीर्वाद देने पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने की। ग्रुप के सीईओ इंजी. मनीष राव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में डॉ. ओपी यादव के साथी रहे पूर्व डीईओ मुकेश लावनिया, शिक्षाविद् मायाराम डागर, एसडीओ सुरेन्द्र जांगड़ा, लेफ्टिनेंट एमडी यादव, प्रो. वेदप्रकाश यादव तथा वीरेन्द्र फौगाट को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान डॉ. ओपी यादव के जीवन-मूल्यों व उनके आदर्शों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का मंच संचालन हरिप्रकाश जोशी ने किया तथा नारनौल व महेंद्रगढ़ की संगीत टीम ने भी अपने धार्मिक भजनों के माध्यम से शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी को भाव-विभार कर दिया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए शिक्षा जगत के चमकते सितारे स्व. डॉ. ओपी यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आचार्य वेदप्रकाश शास्त्री ने डॉ. ओपी यादव के व्यक्तित्व व शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान पर अपने विचार रखे।

इस मौके पर ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्र राव ने कहा कि बाऊजी की प्रेरणा और आशीर्वाद हमेशा उनका मार्ग प्रशस्त करती रहेगी। उन्होंने कहा कि बाऊजी हमेशा कहते थे की विपरीत परिस्थितियां भी धैर्य और अनुशासन बनाए रखने पर एक दिन अनुकूल हो जाती हैं इसलिए विषम परिस्थितियों के आगे झुकने की बजाय उनका धैर्य के साथ डटकर मुकाबला करना चाहिए। ग्रुप के सीईओ इंजी. मनीष राव ने कहा कि बाऊजी से मिले संस्कार, साहस और ज्ञान के बल पर उनके शिक्षा के प्रचार प्रसार व समाज कल्याण के कार्य को ओर आगे बढ़ने का काम करेंगे। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिए बाऊजी द्वारा दिखाए गए मेहनत के रास्ते को चुन कर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर आरपीएस कॉलेज के रजिस्ट्रार डॉ. देवेन्द्र कुमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र महेंद्रगढ़ का नाम देश में स्वर्ण अक्षरों में अंकित करवाने वाली शख्सियत डॉ. ओपी यादव भले ही आज हमारे बीच नहीं है परंतु उनका मार्गदर्शन, उनकी प्रेरणा और उनका आशीर्वाद हम सब के साथ है। आरपीएस शिक्षा समिति के तत्वावधान में आज 17 विद्यालय तथा 7 कॉलेज चल रहे हैं जिनमें हजारों जरूरतमंद बच्चे नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जो उनकी समाज के विकास की सोच को दर्शाते हैं। इस कॉलेज के डॉयरेक्टर डॉ. महेश यादव, रजिस्ट्रार डॉ. देवेन्द्र यादव, प्रिंसिपल डॉ. देवेन्द्र कादयान, डीन डॉ. यशपाल शर्मा सहित आरपीएस परिवार के साथ-साथ क्षेत्र में शिक्षा जगत से जुड़े अनेक गणमान्य लोगों ने शामिल होकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। अंत में डॉ. पवित्रा राव व मनीष राव ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें  : Central Social Welfare Board : 22 जनवरी हर भारतवासी के लिए गौरव का दिन – चंद्रकला

यह भी पढ़ें  : Beti Bachao-Beti Padhao : एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकालकरं दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश

Connect With Us: Twitter Facebook