Rozgar Mela: पीएम सोमवार को 71,000 से अधिक नए कर्मियों को देंगे अप्वाइंटमेंट लेटर

0
180
Rozgar Mela: प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को 71,000 से अधिक नए कर्मियों को देंगे अप्वाइंटमेंट लेटर
Rozgar Mela: प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को 71,000 से अधिक नए कर्मियों को देंगे अप्वाइंटमेंट लेटर
  • देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा मेला

National Rozgar Mela, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को रोजगार मेला पहल के तहत 71,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मचारियों को अप्वाइंटमेंट लेटर वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक 23 दिसंबर की सुबह लगभग 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

ये भी पढ़ें : PM Modi Kuwait Visit Live: कुवैत में भारतीय मजदूरों व कर्मचारियों से मिले मोदी, साथ बैठकर किया नाश्ता

रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता

रोजगार मेला प्रधानमंत्री द्वारा रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। पीएमओ ने एक विज्ञप्ति में कहा,  यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ें : Fit India Campaign: मंडाविया के साथ ‘फिट इंडिया संडे आन साइकिल’ अभियान में आईटीबीपी व सीआरपीएफ ने लिया हिस्सा

रोजगार मेला देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। यह भर्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए हो रही हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से चयनित भर्तियां गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और वित्तीय सेवा विभाग जैसे विभागों में शामिल होंगी।

29 अक्टूबर को वितरित किए थे 51,000 से अधिक पत्र

पीएम मोदी ने इससे पहले 29 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  के जरिए सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लाखों युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरी देना एक विरासत है जो लगातार जारी है। भाजपा और एनडीए सहयोगियों द्वारा शासित राज्यों में अब तक लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें : S Jaishankar: भारत कभी दूसरों को नहीं देगा अपने फैसलों पर ‘वीटो’ की इजाजत