Royal Enfield : June 2024 में सबसे ज्यादा बिकी रॉयल एनफील्ड की बाइक

0
121
June 2024 में सबसे ज्यादा बिकी रॉयल एनफील्ड की बाइक
June 2024 में सबसे ज्यादा बिकी रॉयल एनफील्ड की बाइक

नई दिल्ली, Royal Enfield: जून 2024 में 350-450cc सेगमेंट में बिकने वाली मोटरसाइकिलों का डाटा आ गया है। जिसके मुताबिक साल-दर-साल के आधार पर इस सेगमेंट में 1.02% की गिरावट देखने के लिए मिली है। वहीं, मासिक आधार पर इनकी बिक्री में 3.94% का सुधार हुआ है। आइए जानते हैं जून 2024 में किस मोटरकंपनी की ज्यादा गाड़ियां बिकी।

जून 2024 में 350cc से 450cc मोटरसाइकिल की बिक्री

जून 2024 में 350-450cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा रॉयल एनफील्ड 350cc रेंज की बिक्री हुई है। रॉयल एनफील्ड Classic 350 की बिक्री जून 2023 में बिक्री 27,003 यूनिट थी, जो इस साल 8.15% कम होकर 24,803 यूनिट रह गई है। वहीं, रॉयल एनफील्ड Hunter 350 की बिक्री में 3.42% की गिरावट आई है। इसके साथ ही Bullet 350 बिक्री में 22.12% और हिमालयन की बिक्री में 5.93% गिरावट देखने के लिए मिली है। रॉयल एनफील्ड की मेट्योर 350 की बिक्री में 17.79% की सालाना वृद्धि देखने के लिए मिली है। वहीं, बात करें दूसरी गाड़ियों की तो जून 2024 बिक्री की लिस्ट में छठे नंबर पर नई बजाज पल्सर 400 रही। इसकी 2,515 यूनिट की बिक्री हुई। इस बाइक से टीवीएस अपाचे आरटीआर 310, हीरो मैवरिक 440, ट्रायम्फ स्पीड 400 और केटीएम 390 ड्यूक जैसी गाड़ियों को टक्कर मिली। जावा येजदी की बिक्री में 22.35% गिरावट और Honda H’Ness की बिक्री में 56.19% की कमी देखने के लिए मिली है। ऐसा ही कुछ हाल बाकी सभी बाइकों का रहा।