(Royal Enfield) अम्बाला। रॉयल एनफील्ड ने भारत में रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 को पेश किया है। यह हिमालयन 411 और स्क्रैम 411 के समान चेसिस पर आधारित है, लेकिन अब इसमें एक बोर-आउट इंजन है जो पहले से अधिक पावर और टॉर्क देता है। स्क्रैम 440 को दो वेरिएंट में लाया गया है, जो ट्रेल और फोर्स हैं। इसे 5 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आइए जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 को किन फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440: डिजाइन
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 का डिजाइन स्क्रैम 411 जैसा ही है। मुख्य अपडेट में नई एलईडी हेडलाइट और एक नया आकर्षक रंग शामिल है। इसमें स्क्रैम 411 जैसा ही सिल्हूट और बड़ा फ्यूल टैंक है, साथ ही इसका टेल सेक्शन भी पतला है, जो बाइक को काफी आकर्षक बनाता है।
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440: इंजन
स्क्रैम 440 में 443cc का सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो हिमालयन 411 के इंजन का एक बोर-आउट वर्जन है। यह इंजन 25.4 PS की पावर और 34 Nm का टॉर्क देता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक का चेसिस स्क्रैम 411 जैसा ही है, जिसमें हाफ-डुप्लेक्स स्प्लिट क्रैडल फ्रेम है। इसमें 190mm सस्पेंशन ट्रैवल के साथ 41mm का टेलिस्कोपिक फोर्क और 180mm व्हील ट्रैवल के साथ मोनो-शॉक है। बाइक में आगे की तरफ 300mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 240mm डिस्क ब्रेक है, साथ ही 19-इंच के फ्रंट व्हील और 17-इंच के रियर व्हील हैं।
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 में बिल्कुल नई LED हेडलाइट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। जिसे पहले रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में देखा जा चुका है। इसमें एक एनालॉग स्पीडोमीटर है जिसमें एक छोटा डिजिटल इनसेट है जो ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और फ्यूल गेज दिखाता है। इसमें ट्रिपर नेविगेशन पॉड भी है, जो वैकल्पिक एक्सेसरी के तौर पर उपलब्ध होगा। बाइक में डुअल-चैनल ABS और रियर व्हील पर स्विचेबल ABS है
भारत में कीमतें
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 की कीमत अभी तक सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2.30 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। इसकी कीमतों का खुलासा जनवरी 2025 में डिलीवरी की तारीखों के साथ किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: suzuki alto : 100 किलोग्राम हल्की होगी यह नई जनरेशन की सुजुकी ऑल्टो, 2026 में होगी लॉन्च