Delhi News: रॉयल एनफील्ड ने लांच की 450सीसी गोरिल्ला बाइक

0
232
रॉयल एनफील्ड ने लांच की 450सीसी गोरिल्ला बाइक
रॉयल एनफील्ड ने लांच की 450सीसी गोरिल्ला बाइक

New Delhi News (आज समाज) नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद रॉयल एनफील्ड ने अपनी 450 सीसी की गोरिल्ला बाइक को लांच कर दिया है। इसे 17 जुलाई को ही लाया गया है इसके फीचर्स और लुक अब सभी के सामने हैं। नई रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 की कीमत 2.39 लाख रुपए रखी गई है और यह 2.5 लाख रुपए तक जाएगी स्टाइल और डिजाइन के मामले में यह हिमालय और हंटर का मिक्सर लगती है। इसके अलावा इसमें आपको स्क्रैंबल वाला लुक भी देखने को मिल जाएगा। अगर आप अभी रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को बुक करते हैं तो उसकी डिलीवरी 1 अगस्त से मिलने शुरू हो जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने भारत के साथ इस यूरोपियन बाजार में भी लॉन्च किया है, जहां इसकी डिलीवरी अगस्त के मध्य से शुरू हो जाएगी। रॉयल एनफील्ड ने गोरिला 450 में अलग रंगों का प्रयोग किया है। इसमें आपको कंपनी के मूल डिजाइन से अलग चटकदार रंग देखने को मिलता है जो आज के युवाओं को पसंद आ सकता है।

इंजन और फीचर्स

इसमें हिमालय वाला 452 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन काफी ज्यादा रिफाइन है। इसके द्वारा 39 बीएचपी का पावर और 40 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट किया जाता है। यह 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है जो एसिस्ट और स्लिपर क्लच की सुविधा के साथ है। रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 में काफी अच्छे फीचर्स भी आॅफर किए गए हैं। यह डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आती है जिसमें नेविगेशन ट्रिप पॉड की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसकी टॉप मॉडल में 4 इंच का राउंड टीएफटी डिस्पले दिया गया है जिस पर गूगल मैप भी चलाया जा सकता है। इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉल एसएमएस अलर्ट की सुविधा भी मिलती है जो आपके राइड को सुविधाजनक बना देगी। इसके अलावा भी यह बाइक काफी अच्छे फीचर्स के साथ आती है। लेकिन जहां लोगों को अनुमान था कि इसमें क्रूज कंट्रोल मिलेगा वही इसमें नहीं दिया गया है।

वेरिएंट के साथ कीमत

बात करें इसके वेरिएंट्स और उनकी कीमत की तो रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 एक बजट बाइक है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपए से शुरू हो जाती है। इसमें दो रंग स्मोक सिल्वर और प्लाया ब्लैक मिलता है। इसके अलावा इसके मिडिल वेरिएंट जिसकी कीमत 2.49 लाख रुपए रखी गई है। उसमें प्लाया ब्लैक और गोल्ड डीप कलर मिलता है और अंत में इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.54 लाख रुपए रखी गई है जिसमें येलो रिबन और ब्रेव ब्लू कलर मौजूद है।