रायल इनफील्ड 350 की लांचिंग जल्द

0
694
Royal Enfield 350
Royal Enfield 350
आज समाज डिजिटल
रॉयल इनफिल्ड की शानदार बाइक क्लासिक 27 अगस्त को लांच हो रही है। लंबे समय से इसकी टेस्टिंग का काम चल रहा है। कई चरणों में अलग- अलग टेस्ट के बाद अब बाइक बाजार में आने को पूरी तरह तैयार है। रॉयल इनफिल्ड की क्लासिक सबसे ज्यादा डिमांड में रही है। इस बाइक के नये अवतार का सभी को इंतजार है।
इस बाइक को कई जगहों पर देखा गया और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। हाल में ही कमर्शियल शूट के दौरान राजस्थान में भी स्पॉट किया गया था। इस बाइक की डिमांड का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई जगहों पर इसकी एडवांस बुकिंग अनाधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है हालांकि अभी कंपनी ने बुकिंग के लिए ऐलान नहीं किया है। रॉयल इनफिल्ड ने इस बाइक को अपने मूल रूप में ही रखा है लेकिन इसमें कई जरूरी बदलाव किये हैं। इस बाइक में रफ लुक देती रेट्रो स्टाइल की सर्कूलर हेडलैंप, क्रोम-प्लेटेड एग्जॉस्ट (साइलेंसर), राउंड शेप रियर व्यू मिरर, टियर ड्रॉप शेप में फ़्यूल टैंक को और शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है साइड पैनल और फ्यूल टैंक में सी-शेप के ग्राफिक्स भी दिए गए हैं, जबकि फेंडर में नई स्ट्रीप्स दिख रही है। अब बात आती है कीमत की इस बाइक का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बता दें कि यह 1।90 लाख रुपये से लेकर 2 लाख रुपये के बीच लांच हो सकती है। अगर आप इतना बजट लेकर गाड़ी की लांचिंग का इंतजार कर रहे हैं, तो जल्द इस नयी क्लासिक की सवारी का मौका आपको मिलेगा।