Round Table India 25 लाख की लागत से राजकीय स्कूल खंडरा में बनवाएगी चार क्लास रूम, भूमि पूजन कर रखी नींव

0
137
Round Table India

Aaj Samaj (आज समाज),Round Table India, पानीपत : राउंड टेबल इंडिया ग्रुप ने नीरज चोपड़ा के गांव खंडरा के राजकीय स्कूल में चार कमरे भेंट किए। सोमवार को संस्था के पदाधिकारियों ने गांव के गणमान्य लोगों, स्कूल स्टाफ व बच्चों के साथ मिलकर राजकीय स्कूल खंडरा में हवन करवाया। विधि विधान से भूमि पूजन करके कमरों की नींव रखी। संस्था की ओर से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई। राउंड टेबल इंडिया के नेशनल फंड रेजिंग कंविनर व टेबल के चार्टर चेयरमैन अमन सरला ने बताया कि संस्था की ओर से लगभग 25 लाख रुपए की लागत से राजकीय स्कूल खंडरा में चार कमरे बनवाए जाएंगे। जिन्हें तीन माह के अंदर तैयार किया जाएगा, ताकि नए सत्र से बच्चे इनमें बैठकर पढ़ाई कर सकें। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य आगामी पांच वर्षों में पानीपत के सरकारी स्कूलों में 100 से अधिक क्लास रूम बनवाने का है। अमन सरला ने बताया कि राउंड टेबल इंडिया ग्रुप की ओर से आज तक देशभर में लगभग 450 करोड़ की लागत से लगभग 8600 क्लास रूम बनवाए जा चुके हैं।

 

संस्था की ओर से औसतन हर रोज एक कमरा देश के किसी न किसी स्कूल को भेंट किया जाता है

टेबल के करंट चेयरमैन रोहित अग्रवाल ने बताया कि उनकी संस्था की ओर से औसतन हर रोज एक कमरा देश के किसी न किसी स्कूल को भेंट किया जाता है। जिसका उद्देश्य राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं मुहैया करवाना है। ताकि देश का हर बच्चा शिक्षित बनकर देश को प्रगति पर ले जाने में भागीदार बन सके। शिक्षित भारत है दुनिया का नंबर वन देश बन सकता है। इस मौके पर भीम चोपड़ा, गुलाब खंडरा, प्रिंसिपल सुरेश देशवाल, पानीपत अल्फा राउंड टेबल के वाइस चेयरमैन कनव सिंगला, करनाल राऊंड टेबल के कोषाध्यक्ष सार्थक गुप्ता, पानीपत स्टेलर राउंड टेबल के वाइस चेयरमैन अविरल बिंदल, सचिव विपिन गोयल, कोषाध्यक्ष अंकुर मेहता, मिडिया प्रभारी वैभव गोयल, विशाल गर्ग, अनुज सिंगला, पुनित गोयल, रोहित कंसल व सिद्धार्थ बंसल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस प्रोजेक्ट के मुख्य प्रयोजक सरल होम से अमित अग्रवाल व अंसुल अग्रवाल, ग्रिफीन बलैंकेट्स, गोयला इलेक्ट्रॉनिक्स, बंसल बिल्डर के प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Former Chief Parliamentary Secretary Rampal Majra : देश की वास्तविक समस्याओं से ध्यान हटाकर भाजपा देश को कर रही गुमराह