Sangrur News : जरूरतमंद की सेवा ही रोटरी का उद्देश्य : घनश्याम कांसल

0
109
जरूरतमंद की सेवा ही रोटरी का उद्देश्य : घनश्याम कांसल
जरूरतमंद की सेवा ही रोटरी का उद्देश्य : घनश्याम कांसल
Sangrur News (आज समाज) संगरूर/सुनाम ऊधम सिंह : रोटरी क्लब डायनैमिक और रोटरी क्लब मिवान का ताजपोशी समारोह भव्यता से संपन्न हुआ। समारोह में रोटरी 3090 के पूर्व ज़िला गवर्नर घनश्याम कांसल, अगले साल के लिए निर्वाचित ज़िला 3090 गवर्नर भूपेश मेहता, चीफ़ एडवाइज़र अमजद अली, एजी संजय शर्मा व एजी अनिक बांसल विशेष मेहमान के रूप से शामिल हुए ।
राष्ट्रीय गीत के बाद रोटरी पदाधिकारियों ने डायनैमिक क्लब की अध्यक्ष वैशाली बांसल और रोटरी क्लब मिवान के अध्यक्ष ईश्वर गर्ग को कालर पहना कर शपथ दिलाई । 2025-26 के लिए निर्वाचित ज़िला गवर्नर भूपेश मेहता और चीफ़ एडवाइज़र अमजद अली ने कहा कि रोटरी 3090 को पिछड़ा हुआ ज़िला माना जाता था ।
घनश्याम कांसल ने अपने कार्यकाल में न केवल नए कीर्तिमान स्थापित कर पिछड़ेपन का टैग उतार दिया है बल्कि सभी ज़िलों को बेहतर काम करने के लिए प्रेरित कर दिया है। मेहता ने कहा कि घनश्याम कांसल ने अपने टैन्योर में 27  नए क्लब गठित किए हैं, रोटरी इंटरनेश्नल को सबसे अधिक अनुदान भेजा है ।
रोटरी ज़िला 3090 के लिए समाज सेवा के कई मैगा प्राजेक्ट लेकर आए हैं । इन सेवा प्रकल्पों के लिए रोटरी ही नहीं बल्कि पूरा समाज उनकी सेवा भावना को याद रखेगा। इस मौक़े पर पूर्व अध्यक्ष अनिल जुनेजा, कोमल कांसल, सरदोज अहमद अली, नीतिका गर्ग सेक्रेटरी डायनामिक, अभि सिंगला सेक्रेटरी मिवान, प्रेम गुप्ता, सुशील कंसल, राजेश गर्ग, ज्ञान चंद गर्ग, योगेश गर्ग, अजय गर्ग, मनीष गर्ग, अंकित जैन, रिंकू गर्ग (जीएम) विक्रांत कंसल आदि उपस्थित रहे ।