Sunam News : रोटरी क्लब सुनाम का ताजपोशी समारोह आयोजित  

0
155
रोटरी क्लब सुनाम का ताजपोशी समारोह आयोजित  
रोटरी क्लब सुनाम का ताजपोशी समारोह आयोजित  
Sunam News (आज समाज) सुनाम : रोटरी क्लब सुनाम स्टार का ताजपोशी और पारिवारिक पुनर्मिलन समारोह अध्यक्ष रोटेरियन अविनाश कुमार और प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन सोरब बांसल और रोटेरियन रिशव गर्ग के नेतृत्व में आयोजित किया गया।  इस समारोह में रोटेरियन संजय शर्मा, सहायक गवर्नर (रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3090) ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई।  पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन हनीश सिंगला ने मुख्य अतिथि व सभी सदस्यों का स्वागत किया।  गत वर्ष की रिपोर्ट सचिव रोटेरियन यदुनंदन गर्ग ने प्रस्तुत की।  अध्यक्ष अविनाश कुमार द्वारा अपने कार्यकाल में किये गये कार्यों को कविता के रूप में प्रस्तुत किया गया।
इसके बाद मुख्य अतिथि संजय शर्मा व अध्यक्ष अविनाश कुमार ने नवनिर्वाचित क्लब अध्यक्ष रोटेरियन नीतीश गर्ग को कॉलर पहनाकर जिम्मेदारी सौंपी।  नितीश गर्ग ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए विनय जिंदल को सचिव, शुशील बंसल को कैशियर, मोहित जिंदल को उपाध्यक्ष, जितिंदर गोयल को संयुक्त सचिव, चंद्र गोयल को कानूनी सलाहकार, अर्शदीप भारद्वाज को सार्जेंट और राज बंसल को ग्रीटिंग चेयरमैन के रूप में शामिल किया।