Sangrur News : रोटरी क्लब सुनाम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

0
51
रोटरी क्लब सुनाम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
रोटरी क्लब सुनाम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
Sangrur News (आज समाज) संगरूर/सुनाम उधम सिंह वाला : स्थानीय जखेपल रोड पर स्थित रोटरी क्लब सुनाम के डाॅ.  गगनदीप रोटरी पब्लिक स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, इस दौरान क्लब के अध्यक्ष देविंदर पाल सिंह रिम्पी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म निभाई और राष्ट्रीय गीत गाकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर धनशाम कांशल रोटरी गवर्नर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
क्लब के अध्यक्ष देविंदर पाल रिंपी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के तीन पवित्र रंग नारंगी, सफेद और हरा बलिदान, शांति और प्रगति और समृद्धि के प्रतीक हैं और देश का सम्मान करना सभी का कर्तव्य है। , धन और वैभव का व्रत लेकर राष्ट्रीय विकास में योगदान दें।
इसके बाद क्लब के कोषाध्यक्ष राजन सिंगला ने कहा कि आज का दिन हमें नए संकल्प का संदेश देता है और हम सभी को राष्ट्रीय तिरंगे की समृद्धि में योगदान देना चाहिए।  इस मौके पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (2023-24) घनशाम कंसल ने देश की आजादी में योगदान देने वाले शहीदों को याद करते हुए कहा कि इन महान शहीदों की शहादत से ही देश को आजादी मिली है, साथ ही पंजाब के युवा आजादी को बरकरार रखने में लगे हुए हैं।
इस अवसर पर विजय मोहन, मनप्रीत बशाल, शिव जिंदल, राजेस गर्ग, राजन सिंगला, हनीस सिंगला, हारिस गोयल, अजायब सिंह सागू, लाडी चंद गर्ग, बाल सिंह कालेका, पुनीत बांसल, विनोद बॉबी, सुनाम के रोटरी पब्लिक स्कूल में रोटरी अध्यक्ष दविंदर पाल सिंह व अन्य सदस्य उपस्थित थे।