Sangrur News : रोटरी क्लब सुनाम की बैठक आयोजित

0
94
रोटरी क्लब सुनाम की बैठक आयोजित
रोटरी क्लब सुनाम की बैठक आयोजित

Sangrur News (आज समाज), संगरूर : रोटरी क्लब सुनाम की वर्ष 2024-25 की पहली जर्नल मीटिंग नवनियुक्त अध्यक्ष रोटेरियन दविंदर पाल सिंह रिम्पी के नेतृत्व में रोटरी भवन में आयोजित की गई। बैठक की शुरूआत राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद अध्यक्ष दविंदरपाल सिंह ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2023-24 रोटेरियन घनश्याम कंसल और आईपीपी रोटेरियन अनिल जुनेजा को उनका रोटरी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स और समाज सेवा के क्षेत्र में काम के लिए सम्मानित किया।

आईपीपी रोटेरियन अनिल जुनेजा ने गवर्नर रोटेरियन घनश्याम कंसल और अध्यक्ष दविंदरपाल सिंह को भी सम्मानित किया। अध्यक्ष दविंदरपाल सिंह ने बोर्ड आफ डायरेक्टर के सदस्यों के नामों की घोषणा की। कोषाध्यक्ष राजन सिंगला ने कहा कि आने वाले समय में रोटरी क्लब द्वारा सामाजिक एवं धार्मिक परियोजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी, जो समाज हित में रोटरी का एक और महत्वपूर्ण योगदान होगा, बैठक को सफल बनाने में प्रमोद होडला एवं संजय बंदलिश का विशेष योगदान रहा. अंत में सचिव हनीश सिंगला ने सभी सदस्यों का बैठक में पहुंचने पर धन्यवाद किया।

इस दौरान राजन सिंगला, अमनदीप शास्त्री, अनिल जुनेजा, एडवोकेट अनुप्रीत जोडा, अशोक गोयल, डॉ. हरदीप बावा, डॉ. हरदीप शर्मा , घनश्याम कांसल, हनीश सिंगला, हरीश गोयल, जगदीप भारद्वाज, जगजीत सिंह जोडा , एम.एल अरोड़ा, मनप्रीत बंसल, नवीन गर्ग एडवोकेट, नवीन गर्ग लक्की, निशान सिंह टोनी, प्रमोद होडला, प्रमोद कुमार नीटू, राजन होडला, रजनीश गर्ग, राकेश जिंदल, राकेश सिंगला, रमेश जिंदल, रमेश कुमार, संदीप दीपा, संदीप जैन, सतीश मित्तल, शिव जिंदल, श्री गोपाल गुप्ता, श्री कृष्ण राजू, सुमित बंदलिश, सुरेश कुमार शशि, सुरजीत गहिर, विनीत गर्ग, डॉ. विजय गर्ग, आदि मौजूद थे