Sangrur News : रोटरी क्लब सुनाम ने 45 अध्यापकों को किया सम्मानित 

0
61
रोटरी क्लब सुनाम ने 45 अध्यापकों को किया सम्मानित 
रोटरी क्लब सुनाम ने 45 अध्यापकों को किया सम्मानित 
Sangrur News (आज समाज)संगरूर/सुनाम उधम सिंह : रोटरी क्लब सुनाम उधम सिंह वाला द्वारा स्थानीय रोटरी क्लब में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह सम्मान समारोह अध्यक्ष देविंदर पाल सिंह रिम्पी एवं राजन सिंगला के कुशल नेतृत्व में आयोजित किया गया।  जिसमें 21 स्कूल-कॉलेजों के करीब 45 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस समारोह में प्रीतिंदर घई (पूर्व डिप्टी डीईओ संगरूर) और हरिंदर सिंह ग्रेवाल नेशनल अवार्डी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इनके साथ ही घनश्याम कंसल (रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर), अमजद अली (रोटरी डिस्ट्रिक्ट सलाहकार), हरविंदर कौर (एमडी ब्लैक स्टोन एजुकेशन), डॉ. मुहम्मद रफ़ी (रेडियो और टीवी प्रस्तोता) विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए, जिनके रोटरी अध्यक्ष और क्लब के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर घनश्याम कंसल ने बताया कि आज इस कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के 132 क्लब भाग ले रहे हैं । अमजद अली ने कहा कि शिक्षक, सड़क और सीढ़ी जो दूसरों को मंजिल तक पहुंचाते हैं लेकिन खुद वहीं रह जाते हैं। प्रीत इंदर घई ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में गुरु की अहम भूमिका होती है।  इस अवसर पर मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों ने शिक्षण के क्षेत्र में विशिष्ट भूमिका निभाने वाले 45 शिक्षकों को सम्मानित किया।