Aaj Samaj (आज समाज), Rotary Club Panipat Royal,पानीपत: रोटरी क्लब पानीपत रॉयल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मोजांबिक देश में होने वाले मेडिकल मिशन के दल को रवाना किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधयाक प्रमोद विज रहे।

सांसद संजय भाटिया जी ने रोटरी क्लब के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगाए जाने वाले मेडिकल मिशन की सराहना की उन्होंने बताया कि स्नेह एवं सम्मान की तरह सेवा को किसी बंधन में नहीं बांधा जा सकता भारतवर्ष के प्रत्येक नागरिक में संस्कार एवं सेवा की भावना है। मोजांबिक मेडिकल मिशन की समस्त रूपरेखा रोटेरियन रमन अनेजा की ने की। रमन अनेजा ने बताया की लगभग 1000 किलोग्राम दवाइयां एवं उपकरण यह दल अपने साथ लेकर जाएगा।

रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण भोंगिया ने बताया कि लगभग 600 से ज्यादा सर्जरी, ओ पी डी एवं ट्रेनिंग वहां दी जाएगी। इस मेडिकल मिशन पर लगभग कुल लगभग 90 लख रुपए का खर्चा आएगा! रोटरी इंटरनेशनल द्वारा यह अंतरराष्ट्रीय 44 वां मिशन है। विधयाक प्रमोद विज ने बताया कि सेवा का कार्य करने का मौका बहुत ही कम लोगों को मिलता है। उनकी भी इच्छा है कि वह भी एक ऐसे मिशन पर जाकर मानवता की सेवा करें। मेडिकल मिशन टीम हेड रोटेरियन रंजीत भाटिया ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय अपने आप में अभूतपूर्व रहेगा तथा इसके बाद श्रीनगर मेडिकल कैंप लगेगा।

इस अवसर पर मेडिकल टीम के हेड डॉक्टर करण सिंह, पास्ट रोटरी गवर्नर रमेश बजाज, शशि चड्डा, सुदर्शन चुघ, अनिल बरेजा, प्रेम अरोड़ा मौजूद रहे। रोटरी क्लब पानीपत रॉयल की ओर से अध्यक्ष अनीता मेहरा एवं उपाध्यक्ष कँवर रविंद्र सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया। रोटरी क्लब की और से राहुल अग्रवाल, विपिन सरदाना, विनीत शर्मा, पुनीत गोयल,अरुण गोयल, सुमित मित्तल, मनमोहन अग्रवाल, रवि दिलावरी,ज्योति अग्रवाल एवं शहर के गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Connect With Us : Twitter Facebook