Aaj Samaj (आज समाज),Rotary Club Panipat Royal,पानीपत : रविवार को देवी मंदिर के सभागार पानीपत में रोटरी क्लब पानीपत रॉयल द्वारा निशुल्क आंखों की जांच का कैंप लगाया गया, जो कि सनौली रोड स्थित आई क्लिनिक एडवांस आई केयर हॉस्पिटल के साथ संयुक्त रूप से लगाया गया, इसमें 350 से ज्यादा पेशेंट ने जांच करवाई और करीबन 185 नजर के चश्मा तथा दवाइयां बांटे गए इस कैंप में पीडीजी रमन अनेजा, अनिल मेहरा, अध्यक्ष अनीता मेहरा, प्रोजेक्ट चेयरमैन राहुल अग्रवाल एवं ज्योति अग्रवाल, उपाध्यक्ष कंवर रविंद्र सैनी, अरुण गोयल, विनीत शर्मा, पुनीत गोयल, विपिन राय सरदाना एवं सरिता सरदाना, देवी मंदिर संस्था से विशेष रूप से जीवन मंगला आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Smart Diet Plan : खून की कमी दूर करने के लिए स्मार्ट डाइट प्लान : इन चीजों को बढ़ाए और इन से करें परहेज