Rotary Club Panipat Royal नया आयाम करेगा स्थापित 

0
289
Rotary Club Panipat Royal
Rotary Club Panipat Royal
Aaj Samaj (आज समाज),Yuva Ekta Manch,Rotary Club Panipat Royal,पानीपत : रोटरी क्लब पानीपत रॉयल की इंस्टॉलेशन सेरेमनी अंसल के एक होटल में हुई, जिसमें अनीता मेहरा को नया अध्यक्ष घोषित किया गया। उपाध्यक्ष, कंवर रविंद्र सैनी तथा कुमुद गोयल को सचिव घोषित किया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण मोंगिया एवं उनकी धर्मपत्नी चारु मोंगिया इस अवसर पर उपस्थित रहे। असिस्टेंट गवर्नर प्रेम अरोड़ा भी इस समारोह में रहे। रंजीत भाटिया जो कि पास डिस्ट्रिक्ट गवर्नर है वह गेस्ट ऑफ ऑनर रहे और उन्होंने नवनियुक्त टीम को अपना आशीर्वाद दिया। पूर्व अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने अपने कार्यकाल का विवरण दिया।

सभी ने नवनियुक्त टीम को बधाई दी

उन्होंने बताया कि उन्होंने पिछले साल ब्लड डोनेशन कैंप लगाया, 10 गरीब लड़कियों की फीस, सभी मेंबरों ने मिलकर दी 4 डायलिसिस मशीन शहर में स्थापित की गई जोकि सत जिंदा कल्याणा संस्था के साथ मिलकर लगाई गई है और एक मेडिकल कैंप की तैयारी चल रही है, जो कि अफ्रीका के देश मोसांबी में होना है। हम उम्मीद करते हैं आने वाले 2 महीनों में भी वह कैंप हम क्लब द्वारा कर लेंगे। मछरौली के एक स्कूल में 10 पंखे एवं एक लैपटॉप भी दिया गया है। एवं नई टीम को बधाई दी। इस प्रोग्राम में क्लब के मेंबर रमन अनेजा, मीनू अनेजा, विपिन राय, सरदाना सरिता, अरुण बब्बर, अनिल मेहरा, अरुण गोयल, रविंद्र सैनी एवं शिखा सैनी विनीत शर्मा एवं अर्चना शर्मा, विवेक शर्मा, पुनीत गोयल एवं अंजली गोयल राहुल अग्रवाल उपस्थित रहे। अन्य रोटरी क्लबों से भी प्रधान और सचिव आए हुए थे, सभी ने नवनियुक्त टीम को बधाई दी।