Aaj Samaj (आज समाज),Rotary Club Panipat Rainbow, पानीपत : जन्मदिन तो हर कोई मानता है, परंतु रोटरी क्लब के सदस्य कमल रेवड़ी अपना आशियाना जहां पर बुजुर्ग मंदबुद्धि विकलांग लोग रहते हैं उनके साथ आकर केक काटा। उन सभी को गर्म दुशाला ओढ़ा कर उनसे आशीर्वाद लिया। सभी को केक खिलाया, मिठाई खिलाई और बुजर्ग माता को गरम शॉल भेट की। आशियाना में रहने वाले बुजुर्ग बहुत खुश हुए और उनकी आंखों में आंसू थे। उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि आज हमारे सुपुत्र का जन्मदिन है और बहुत लंबी उम्र की दुआ दी। रोटरी क्लब के प्रधान अमित भंडारी और सचिव सचिन गर्ग उन्हें मिलकर वह बहुत खुश हुए। राजन रमेश गुप्ता का कहना था कि हमारे लिए बड़ी प्रेरणा है कि हमें ऐसे बुजुर्गों की सेवा करनी चाहिए। सचिव चमन गुलाटी ने रोटरी क्लब पानीपत रेनबो का तह दिल से धन्यवाद किया। प्रधान किशन मनचंदा, कमल गुलाटी, सुभाष ढींगरा मौजूद रहे।