Rotary Club Distributed Masks रोटरी क्लब ने लगाया कॉफी का लंगर व बांटे मास्क

0
400
Rotary Club Distributed Masks

Rotary Club Distributed Masks रोटरी क्लब ने लगाया कॉफी का लंगर व बांटे मास्क

जगदीश , नवांशहर :

Rotary Club Distributed Masks : रोटरी क्लब बंगा (आस्था) की तरफ से आनंदपुर साहिब रोड पर स्थित ग्रीन एवेन्यू में होला महल्ला यात्रियों के लिए कॉफी का लंगर लगाया । क्लब प्रधान दलजीत सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर लगभग एक हजार यात्रियों को मास्क भी बांटे गए। इस मौके पर क्लब के वरिष्ठ कार्यकर्ता कलवंत राज बब्बर ने कहा कि रोटरी कलब बंगा आस्था श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के बताए हुए जन सेवा के मार्ग पर चलते हुए लोग हित को समर्पित है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर प्रधान दलजीत सिंह सैनी प्रोजैक्ट संयोजक गुरप्रीत,बलजीत कौर जरनैल मोरावाली, डॉ अनवमिंदर, कंवलप्रीत, राजविंदर कौर मौजूद रहे।

Also Read :  मेधावी छात्रा को 10 हजार रूपए की छात्रवृत्ति

Connect With Us : Twitter Facebook