Rotary Club Banga Aastha शहीदे आजम सरदार भगत सिंह के साथ उनकी माता विद्यावती को भी दी श्रद्धांजलि

0
411
Rotary Club Banga Aastha

Rotary Club Banga Aastha

जगदीश, नवांशहर
गांव मोरावाली में स्थित माता विद्यावति स्मारक में रोटरी क्लब बंगा आस्था के प्रतिनिधियों ने पहुंचकर शहीदे आजम सरदार भगत सिंह के साथ उनकी माता विद्यावती को भी श्रद्धांजलि दी। रोटरी क्लब बंगा आस्था के प्रधान दलजीत सैनी ने कहा कि क्रान्तिवीर शहीदे आजम सरदार भगत सिंह नौजवानों के प्रेरक हैं मगर उनकी माता विद्यावती पूरे भारत के नौजवानों के लिए वे माताओं के लिए आदर्श है जिन्होंने अपने सपूत को देश के स्वाधीनता संघर्ष में कुर्बान होने के लिए प्रेरित किया।

Rotary Club Banga Aastha

इसके साथ ही क्लब सदस्यों की ओर से गांव में इमानदारी की जगाओ मशाल मार्च भी निकाला गया। मोरावाली के बाद सभी रोटेरियन्स खटकड़कलां पहुंचे तथा शहीदे आज़म लाइब्रेरी के समक्ष ईमानदारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ सम्मेलन किया। नुक्कड़ सम्मेलन में रोटेरियन बीपी बेदी, रोटेरियन कुलवंत राज बब्बर, रोटेरियन मनदीप कौर, सर्बजीत सिंह काहमा ,राजविंद्र कौर बलविन्द्र कौर समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Rotary Club Banga Aastha

Read Also : Bhagwant Mann ने शहीदे आजम सरदार भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि

Connect With Us : Twitter Facebook