Rose Valley scam: After Prasenjeet, ED summoned Rituparna Sengupta: रोज वैली घोटाला : प्रसेनजीत के बाद, ईडी ने रितुपर्णा सेनगुप्ता को किया तलब

0
274

कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करोड़ों रुपये के रोज वैली पोंजी घोटाले की अपनी जांच के सिलसिले में अगले सप्ताह बंगाली अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता को तलब किया है । ईडी ने मंगलवार को अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी को सम्मन भेजकर कर 19 जुलाई को उसके सामने पेश होने के लिए कहा । ईडी के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमने रोज वैली घोटाले के मामले में रितुपर्णा सेनगुप्ता को तलब किया है। उन्हें अगले सप्ताह पेश होने के लिए कहा गया है। ’’ रितुपर्णा ने फोन कॉल का जवाब नहीं दिया। चटर्जी को एजेंसी के जोनल कार्यालय में ईडी अधिकारियों के सामने बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज होगा । सूत्रों ने बताया कि एजेंसी चटर्जी से रोज वैली समूह द्वारा उनकी कंपनी आइडिया लोकेशंस एंड प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड को करीब 2.75 करोड़ रुपये के भुगतान के बारे में पूछताछ करना चाहती है। संदेह है कि चटर्जी को इसमें 23.5 लाख रुपये मिले। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी इन रकमों का मकसद जानना चाहती है। ईडी ने सोमवार को पोंजी घोटाले के मामले में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मदन मित्रा से पूछताछ की थी।