Punjab News : गांवों में बंद पड़े आरओ कार्यशील किए जाएंगे: डा. बलबीर सिंह

0
207
गांवों में बंद पड़े आरओ कार्यशील किए जाएंगे: डा. बलबीर सिंह
गांवों में बंद पड़े आरओ कार्यशील किए जाएंगे: डा. बलबीर सिंह

Punjab News (आज समाज )चंडीगढ़: पंजाब के स्वास्थ्य एंव परिवार भलाई मंत्री डा. बलबीर सिंह ने कहा की पानी से होने वाली बीमारियों से लोगों को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है । मीटिंग में राज्य भर के डिप्टी कमिश्नरों, सिविल सर्जन, शहरी स्थानीय इकाईयाँ, जल स्पलाई और सैनीटेशन विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के सीनियर अधिकारियों ने भाग लिया।

बीमारियों की रोकथाम को सामूहिक ज़िम्मेदारी बताते हुए मंत्री ने अधिकारियों को आई.एम.ए सदस्यों के साथ मिलकर ज़िला स्तरीय अंत्र- विभागीय तालमेल समितियाँ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ज़िला स्तर पर एक वटसऐप ग्रुप बनाया जाए, सम्बन्धित सिविल सर्जन बुख़ार, दस्त, हैज़ा, डेंगू या मलेरिया जैसी बीमारियों के मामलों बाबत सम्बन्धित विभाग को अपडेट करने के लिए पोस्ट डालेगें जिससे  उस विशेष क्षेत्र, जहाँ से यह केस आ रहे है, में उचित रोकथाम उपाय करने के लिए समय रहते दख़ल दिया जा सके।

मंत्री ने आगे कहा कि गांवों में बंद पड़े आर.ओ सिस्टम का गंभीर नोटिस लेते मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत की कि इन आर. ओज की अपेक्षित मुरम्मत उपरांत इनको जल्दी से जल्दी चालू किया जाये जिससे लोगों को पीने वाला साफ़ पानी मुहैया कराया जा सके।