PM Suryaghar Free Electricity Scheme, (आज समाज), नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2024-25 का आम बजट पेश किया जिसमें आम लोगों को बड़ी राहत देने वाली एक योजना का ऐलान किया है। इससे देश के एक करोड़ घरों को सीधे तौर पर फायदा होने की बात कही गई है। इस स्कीम के तहत हर घर को सीधे हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री में मिलेगी।
छतों पर लगवाए जा सकेंगे रूफटॉप सोलर पैनल
वित्त मंत्री ने रूफटॉप सोलर पैनल स्कीम की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है और इसके अंतर्गत घरों की छतों के ऊपर रूफटॉप सोलर पैनल लगवाए जा सकेंगे। इससे एक करोड़ घरों को लाभ होगा और वे इस योजना के तहत 300 यूनिट बिजली मुफ्त में हासिल कर सकेंगे।
मिलकर लगाएंगे प्लांट
निर्मला सीतारमण ने कहा कि एनटीपीसी और बीएचईएल मिलकर 100 मेगावाट के कमर्शियल थर्मल प्लांट की स्थापना करेंगे। इस प्लांट में एडवांस अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।
ग्रामीण अवसंरचना सहित ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़
वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि ग्रामीण अवसंरचना सहित ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण व शहरी इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन करोड़ अतिरिक्त मकान बनाए जाएंगे।