Faridabad News: सिलेंडर फटने से मकान की छत गिरी, दादा-दादी और पोते की मौत

0
9
सिलेंडर फटने से मकान की छत गिरी, दादा-दादी और पोते की मौत
Faridabad News: सिलेंडर फटने से मकान की छत गिरी, दादा-दादी और पोते की मौत

हाइड्रा मशीन से मलबा हटवा कर शव निकाले बाहर
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: जिले के एक गांव में बीती रात सिलेंडर फटने से मकान की छत गिर गई। मकान की छत गिरने से कमरे में सो रहे दादा-दादी व पोते की मलबे में दबने के कारण मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा मशीन की मदद से मलबा हटवाकर शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम होने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव भाकरी निवासी सुरजीत की गांव में ही हाडवेयर की दुकान है। दुकान के उपर रहने के लिए मकान बनाया हुआ है। बीती रात काम समाप्त करने के बाद सरजीत अपनी पत्नी व पोते कुणाल के साथ उपर जाकर सो गया। रसोई में रखे सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी। लेकिन घर के किसी भी सदस्य को इसकी जानकारी नहीं हुई। आधी रात को सिलेंडर में आर लग गई और जोर से धमाका हुआ।

धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर इक्कट्ठा हो गए। सुरजीत अपनी पत्नी बबीता व पोते कुणाल सहित मलबे में दब गया। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस के दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किए। लेकिन मलबे में दबने के कारण तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने हाइड्रा मशीन की मदद से मलबा हटवा कर शव बाहर निकाले। इस संबंध में थाना डबवा एसएचओ रामनिवास ने बताया कि सिलेंडर फटने की सूचना मिली थी। जिस पर मौके पर पहुंचकर छत के गिरे मलबे को हाइड्रा मशीन से हटवा कर तीनों शवों को बाहर निकाला गया। तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। फिलहाल तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

आज था कुणाल का जन्मदिन

सरजीत का बेटा बिट्टू मकान में पीछे की ओर रहता है। उसने बताया कि कुणाल का आज जन्मदिन था। पूरा परिवार जन्मदिन की तैयारी में जुटा हुआ था। लेकिन परिवार को क्या पता था कि यह उसकी मौत का दिन बन जाएगा।

यह भी पढ़ें : Lawrence Bishnoi Gang: सलमान को फिर दी जान से मारने की धमकी, 5 करोड़ मांगे