Fatehabad News: बारिश में खेत में बने कमरे की छत गिरी, किसान की मौत

0
115
बारिश में खेत में बने कमरे की छत गिरी, किसान की मौत
बारिश में खेत में बने कमरे की छत गिरी, किसान की मौत

fatehabad News: (आज समाज) फतेहाबाद: फतेहाबाद जिले के गांव थेड़ी में अलसुबह हुई बारिश के कारण कमरे की छत गिरने से कमरे में बैठे एक किसान की मौत हो गई। गांव थेड़ी निवासी 67 वर्षीय महाबीर खेत में पानी लगाने के लिए गया था। सुबह जब बारिश आई तो वह कमरे में चला गया। इस दौरान अचानक छत गिर गई और और मलबे के नीचे दब गया। सुबह जब किसान का बेटा विनोद पहुंचा तो उसने छत गिरी हुई देखी और पिता मलबे के नीचे पड़े हुए थे। बेटे ने शोर मचाया और गांव में सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने मलबा हटाकर बाहर निकाला तो मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में लाया गया।