Ronaldo will change his hotels to hospitals: अपने होटलों को अस्पतालों में बदलेंगे रोनाल्डो

0
315

नई दिल्ली। चीन से फैले कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है। अब इस खतरनाक वायरस से लड़ने के लिए महान फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो आगे आए हैं। यूरोप में इसका प्रभाव दिखने के बाद रोनाल्डो ने पुर्तगाल में अपने सभी होटलों को अस्पतालों में बदलने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह तक पुर्तगाल में रोनाल्डो के सभी होटल अस्पतालों में बदल जाएंगे। अस्पताल के निर्माण और स्टाफ का खर्चा रोनाल्डो उठाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस की पुष्टि होने वाले व्यक्ति का इस अस्पताल में सारा इलाज फ्री होगा। जहां तक की पीड़ितों के दवाई का खर्च भी रोनाल्डों द्वारा ही उठाया जाएगा। रोनाल्डो पहले भी लोगों की मदद करते रहते हैं। इस बार भी रोनाल्डो ने पूरी दुनिया में फैलें कोरोना वायरस जैसी महामारी के इलाज के लिए आगे आए हैं।