Ronaldo holds the record for Uventus, but the team loses 1-2: रोनाल्डो ने यूवेंटस के लिए रिकार्ड बनाया, लेकिन टीम 1-2 से हारी

0
238

मिलान। सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो शनिवार को यूवेंटस की ओर से सीरी ए फुटबॉल लीग के लगातार 10 मैच में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गये लेकिन उनकी टीम को हेलास वेरोना से 1-2 से हार का मुंह देखना पड़ा। इस हफ्ते 35 वर्ष के हुए रोनाल्डो ने 65वें मिनट में गोल किया जो 10 मैचों में उनका 15वां गोल था। इससे लीग में उनके 20 गोल हो गए हैं।
पांच बार के बैलन डिओर विजेता रोनाल्डो की निगाह अब लगातार 11 मैचों में गोल करके गैब्रियल बतिस्तुता और फैबियो क्वागलिरारेला के रिकार्ड की बराबरी करने पर लगी है। हेलास वेरोना के लिये फैबियो बोरिनी ने 76वें मिनट में और जियामपाउलो पाजिनी ने 86वें मिनट में गोल किया। यूवेंटस के 54 अंक हैं और वह इंटर मिलान से तीन अंक ऊपर है जिसके रविवार को एसी मिलान के खिलाफ मुकाबले में जीत से उसके बराबर पहुंचने की उम्मीद है।