Romantic New Year 2025 Wishes Messages for Husband in Hindi: इस नव वर्ष 2025 के लिए मीठे और छोटे संदेशों के साथ पति के लिए अपनी रोमांटिक नव वर्ष की शुभकामनाएं व्यक्त करें। किसी भी पत्नी के जीवन में पति एक बहुत ही खास प्रेमी होता है। जब पति नौकरी या व्यवसाय करने के लिए बहुत दूर, मीलों दूर या विदेश गया हो, तो उसके प्रति अपने प्यार का इजहार करके उसे लंबी दूरी के रिश्ते में सहज महसूस कराना महत्वपूर्ण है। उसे यह बताना ज़रूरी है कि समय या दूरी की वजह से उसके लिए आपका प्यार कम नहीं होगा।
Romantic New Year 2025 Wishes for Husband in Hindi
आपका प्यार सदा रहे बरकरार,
खूब मिले खुशियां,
न टूटे यह सात जन्मों का करार।
हैप्पी न्यू ईयर 2025!
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में आने वाले कल को सजाएं,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल
आपको नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं।
मेरा आज मेरा कल आप हो,
मेरी हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर आप हो।
हर पल आपका रहता है ख्याल हमें
इतना कि दिल के करीब आप हो।।
Happy New Year My Sweetheart!
New Year Quotes for Husband in Hindi
इस नए साल में हर ख्वाब सच हो जाए,
तुम्हारी मुस्कान से हर राह रोशन हो जाए।
साथ बिताए हर पल हो जादुई,
हमेशा सजे रहे हमारा प्यार, हम और करीब हो जाए!
हैप्पी न्यू ईयर लव!
तुम्हारे साथ होने पर जो ख़ुशी मैंने पाई है,
इस बदले में मेरे पति को आज नए साल की बधाई है।
Happy New Year 2025!
New Year Messages for Husband
पति हो तो आपके जैसा
नहीं तो यह दुनिया है बेकार,
रब लम्बी उम्र बख्शे आपको
बनाये रखे हमारा अटूट प्यार।
आपको नववर्ष की ढेर सारी शुभकामना
Happy New Year Dear!
कबूल हो गई हर दुआ हमारी
मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी,
अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ
जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी।
नए साल की मुबारक हो
Happy New Year Darling!
New Year Status and Captions for Husband in Hindi
मान मिले सम्मान मिले सुख समृद्धि का वरदान मिले
आपका हर गम दूर हो खुशियाँ भरपूर हो
इस नव वर्ष की हार्दिक हार्दिक मंगल कामना
नया साल मंगलमय हो.
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ है,
की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा.
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें……
Happy New Year Dear!
New Year Love Wishes 2025: नए साल की शुभकामनाएं रोमांटिक कोट्स के साथ भेजें और करें प्यार का इजहार