Romantic Happy New Year 2025 Messages for Fiance: मंगेतर को नए साल पर भेजें ये रोमांटिक मैसेज, वो भी बोल पड़ेंगे हैप्पी न्यू ईयर

0
159
Romantic Happy New Year 2025 Messages for Fiance: मंगेतर को नए साल पर भेजें ये रोमांटिक मैसेज, वो भी बोल पड़ेंगे हैप्पी न्यू ईयर
Romantic Happy New Year 2025 Messages for Fiance: मंगेतर को नए साल पर भेजें ये रोमांटिक मैसेज, वो भी बोल पड़ेंगे हैप्पी न्यू ईयर

Romantic Happy New Year 2025 Wishes Messages for Fiance: नए साल में अपनी मंगेतर को खूबसूरत नए साल के संदेशों के साथ रोमांटिक शुरुआत करें। इस वर्ष को अपने किसी विशेष व्यक्ति के साथ मनाएं और मंगेतर, पत्नी, पति, प्रेमी, प्रेमिका और प्रेमी को नए साल की सुंदर शुभकामनाओं के साथ मनाएं। 2025 नववर्ष की सबसे रोमांटिक शुभकामनाओं के साथ अपनी मंगेतर को खुश कर दें।

Romantic Happy New Year 2025 Messages for Fiance

नया साल नयी खुशियाँ लायेगा
नयी उम्मीदों को जगायेगा
परायापन को करके दूर
सबके दिलों में अपनेपन को लायेगा..
Happy New Year 2025

आंखों में प्यार का सैलाब है,
तू मेरे प्यार का नवाब है।
कैसे छोड़ दूं मैं तुम्हें,
तू मेरे जीवन का तालाब है।।
Happy New Year Dear

तुम हैप्पी नया साल हो,
तू मेरी मैं तेरा दिल हूँ,
कोई ना बुझा सके इस दिल को,
तभी तो मैं तुम्हारे काबिल हूं।

कभी हंसती है तो कभी रूलाती है ये जिन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है,
लेकिन एक इंसान जो सदा साथ निभाती है,
मेरी प्यारी वाइफ कहलाती है।

Happy New year My Love

बीते साल को विदा इस कदर करते हैं
जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं,
नए साल के आने की खुशियाँ तो सब मानते हैं
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते है।
!!नए साल की शुभकामनायें!!

दुआ मेरी रब से
वो मुझे खिलाये कुरकुरे,
दे इतनी शक्ति कि
झेल सकूं वाइफ के नखरे।
Naya Saal Ki Badhai Ho !

आप जहां जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान,
सब लोग आपको ही माने अपना प्यार,
आपकी हर राह हो हमेशा साफ़,
और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल…
Happy New Year 2025 My Love

एक मौका ऐसा अच्छा आया
जब आया मेरी लाइफ में परजीवी,
कितना सुन्दर है वो
मैं कहता उसे सबसे प्यारी बीवी।

Romantic New Year Wishes

जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम।
Wish you Wonderful New Year 2025

एक इंसान मिला मुझे लाइफ में
है वो बड़ी अच्छी,
2025 में उसका हर ख्वाब
हर भावना हो सच्ची।
Happy New year My Love

मेरा प्यार भी तू मेरा यार भी तू
दिल-जिगर और जहां भी तू
कोई हमसे पहले करे दें विश
सबसे पहले आपको Happy New Year 2025 मेरी जान

खुशियों के गीत गाएं और 202 की याद बनाएं,
आपको मेरे प्यार 2025 की बेहद हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy New Year 2025 लव

दिल मेरा जीत कर बने मेंरा हमसफर
प्यार दिल और जान सब तुम मेरी
इश्के ए मौहब्बत की निशानी तुम
हैप्पी न्यू ईअर 2025 मेरी जान

New Year 2025 Wishes for Fiance

तेरे प्यार मेरे जीने का आधार
मै तेरा तू मेरी, जन्मों का रहेगा साथ
आ लग जा गलें हाथो हाथ
Happy New Year 2025 Love!

तुम्हारी आँखों की चमक और चेहरे की खूबसूरती ने जीता मेरा दिल
अब तुम्हें लाना है घर पर
हैप्पी न्यू ईयर!

आने वाला साल आपको मुस्कुराहट,
खुशी तथा हर वो आनंद दें जिसके आप हकदार
शानदार व जबरदस्त होने की दुआओं के साथ
Happy New Year 2025!

नया साल मुबारक हो, मेरे प्यारे! हमारा प्यार हर गुजरते साल के साथ और भी मजबूत हो, और हर नया साल हमें एक साथ लेकर आए। हैप्पी न्यू ईयर लव!

उस व्यक्ति को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं जो मेरे लिए सब कुछ है।
हमारा प्यार और मजबूत हो और हमारा रिश्ता हमेशा बना रहे।
हैप्पी न्यू ईयर, 2025!

आपके साथ खूबसूरत यादें बनाने का एक और साल आ गया है। नया साल मुबारक हो, मेरे प्यार!

Happy New Year 2025 Images: नव वर्ष पर सभी को भेजें ये विशेष बधाई संदेश और शुभकामनाएं