Role Model Program : समाज के विकास के लिए लड़कियों की शिक्षा अनिवार्य : डॉ. विनति

0
157
डॉ. विनति
डॉ. विनति
  • लड़कियों की शिक्षा से दो घर होते है प्रकाशित : डॉ. विनति

Aaj Samaj (आज समाज),Role Model Program, रोहतक, 29 दिसम्बर:
आज स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समरगोपालपुर में रोल मॉडल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर समरगोपालपुर गांव में स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की मेडिकल ऑफिसर डॉ. विनति ने शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य जगदीश काकरान ने की।

इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए डॉ. विनति ने कहा कि एक लडक़े के पढऩे से जहां एक घर विकसित होता है, वही एक लडक़ी के शिक्षित होने पर दो घरों में साक्षरता की अलख जागृत होती है। उन्होंने कहा कि आज के युग में कड़ी स्पर्था को देखते हुए प्राथमिक कक्षाओं से ही अपना लक्ष्य निर्धारित करके पढ़ाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में अपने लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त किया जा सके। उन्होनें कहा कि किसी परीक्षा में असफल होने पर निराश होने की बजाय हमें दोबारा प्रयास करने में कोताही नहीं बरतनी चाहिए, क्योंकि कई बार बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने में अनेको कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इन कठिनाईयों को लक्ष्य निर्धारित करके पार करने वाला व्यक्ति ही सफलता प्राप्त करता है।

इस अवसर पर अपने वक्तव्य में स्कूल प्राचार्य जगदीश काकरान ने कहा कि बच्चों की सफलता में माता पिता तथा अध्यापकों का बराबरी का योगदान होता है। उन्होनें कहा कि अगर बच्चों के अध्ययन में कोई बाधा आ रही है तो अध्यापकों तथा माता-पिता को मिलकर उन बाधाओं को दूर करने का प्रयास करना चाहिए ताकि बच्चे का सर्वांगीण विकास किया जा सके।

इस अवसर प्राचार्य जगदीश काकरान, डॉ. विनति, सरपंच राजेन्द्र, एस.एम.सी. लक्ष्मण रंगा, संदीप रंगा ब्लॉक समिति प्रधान, प्रतिनिधि ललित, पंच तेजसिंह, रामतिलक, मामन सिंह, श्रीमति सरिता, श्रीमति ज्योति, श्रीमति सुनीला, श्रीमति सीमा, श्रीमति पूजा व गौरव आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Haryana Central University : हकेवि में संकाय संवर्धन कार्यक्रम का हुआ समापन