Aaj Samaj (आज समाज), Rojgar Mela 2023, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोजगार मेले के तहत 51 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे। रोजगार मेला देशभर में 37 स्थानों पर आयोजित किया गया और प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कार्यक्रम में शामिल हुए। गौरतलब है कि इस मेले के तहत केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश में भर्तियां हो रही हैं। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में शामिल नव-नियुक्त कर्मचारियों को संबोधित भी किया।
- पिछले साल अक्टूबर से चल रहा मेला
नौकरी पाने वालों के लिए दिवाली से कम नहीं यह मौका
उन्होंने कहा, दिवाली में अभी कुछ ही दिन बचे हैं और नियुक्ति पत्र पाने वाले 50,000 युवाओं व उनके परिवार के लिए यह मौका दिवाली से जरा भी कम नहीं है। पीएम ने नियुक्ति पत्र पाने वाले लोगों से कहा कि उन्होंने आपने कड़ी मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है और इसके लिए आप सभी नौजवान साथी और विशेष कर हमारी बेटियां बधाई की पात्र हैं। उन्होंने कहा, आपके परिवार को मेरी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
अब तक लाखों युवाओं को दिए लेटर
प्रधानमंत्री ने कहा, रोजगार मेले की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर में हुई थी और केंद्र और एनडीए, बीजेपी शासित राज्यों में इसके तहत मेलों का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। नए कर्मचारी रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग और साक्षरता विभाग व मंत्रालय सहित अलग-अलग मंत्रालयों के विभागों में शामिल होंगे।
10 लाख लोगों रोजगार देगी सरकार
बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले साल 22 अक्टूबर, 2022 को रोजगार मेले की शुरुआत की थी। रोजगार मेले के जरिए सरकार का उद्देश्य 10 लाख लोगों को रोजगार देना है। नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक आॅनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है, जहां 680 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।
.यह भी पढ़ें :
- Delhi Pollution Update: दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार
- UNGA On Gaza War: गाजा में मानवीय आधार पर संघर्षविराम का प्रस्ताव पारित, 120 देशों ने किया समर्थन
- Qatar Indian Navy Officer: भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारियों को फांसी पर लटकाना कतर के लिए आसान डगर नहीं
Connect With Us: Twitter Facebook