Rojgar Mela 2023: पीएम मोदी ने सरकारी विभागों में सेलेक्ट 71000 कर्मचारियों को बांटे नियुक्ति पत्र

0
284
Rojgar Mela 2023

Aaj Samaj (आज समाज), Rojgar Mela 2023, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘रोजगार मेला’ के तहत सरकारी विभागों में सेलेक्ट किए गए 71,000 कर्मचारियों को नियुक्ति-पत्र बांटे। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी किया प्रधानमंत्री ने बीते नौ सालों के कार्यकाल के दौरान रोजगार के क्षेत्र में किए गए कामों की इस मौके पर जानकारी दी।

ग्रुप सी व ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू खत्म

पीएम ने कहा कि 2014 के बाद से भारत सरकार ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया को ज्यादा तेज करने, ज्यादा पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने को भी प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि आज आवेदन करने से लेकर नतीजे आने तक की पूरी प्रक्रिया आॅनलाइन हो गई है। डॉक्यूमेंट्स को सेल्फ अटेस्ट करना भी आज पर्याप्त होता है। मोदी ने यह भी कहा कि ग्रुप सी व ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू भी खत्म हो गए हैं। इन सारे प्रयासों से भ्रष्टाचार व भाई-भतीजावाद खत्म हुआ है।

नौ साल पहले नतीजे आने पर झूठ उठा था देश

प्रधानमंत्री ने बताया कि नौ साल पहले आज के ही दिन लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे और उस समय पूरा देश विश्वास, उत्साह और उमंग से झूम उठा था। सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ कदम बढ़ाने वाला भारत, आज विकसित भारत बनने की राह पर लगातार काम कर रहा है।

रोजगार की नई संभावनाओं पर फोकस

सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल में रोजगार की नई संभावनाओं को केंद्र में रखकर सरकार की नीतियां तैयार की गई हैं। बीते नौ वर्षों में भारत सरकार ने मूलभूत सुविधाओं के लिए पूंजीगत व्यय पर करीब-करीब 34 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इस साल के बजट में भी पूंजीगत व्यय के लिए 10 लाख करोड़ रुपए तय किए गए हैं।

युवाओं को विलेज लेवल का उद्यमी बना रहे

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि बीते नौ वर्ष में गरीबों के लिए जो 4 करोड़ पक्के घर बनाए गए हैं, उससे भी रोजगार के कई नए अवसर पैदा हुए हैं। गांव-गांव में खुले पांच लाख कॉमन सर्विस सेंटर आज रोजगार का बड़ा माध्यम बने हैं। सरकार युवाओं को विलेज लेवल का उद्यमी बनाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक ली करवट, सुबह कई इलाकों में धूलभरी हवाएं चली, विजिबिलिटी भी कम

यह भी पढ़ें Pakistan Coal Mines Clash: पाकिस्तान के कोहाट जिले में खूनी संघर्ष, 16 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें Parivartan Padyatra Update: बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार थोड़े दिन की मेहमान

Connect With Us: Twitter Facebook