Rohtak’s Shubham Returned From Ukraine युक्रेन से लौटा रोहतक का शुभम

  • रोहतक के 8 और छात्र यूक्रेन से लौटे
  • बोले ‘बंकरों में छिपकर करते थे हनुमान चालीसा का पाठ

संजीव कौशिक, रोहतक : 

Rohtak’s Shubham Returned From Ukraine : रोहतक शहर के पुरानी अनाज मंडी के तंबाकू व्यापारी अनिल कुमार अग्रवाल का बेटा शुभम शनिवार को यूक्रेन के ओडेशा शहर से लौटा शुभम ने बताया की 24 फरवरी को सुबह से धमाकों की शुरुआत हो गई थी। (Rohtak’s Shubham Returned From Ukraine) रुक रुक कर धमाके हो रहे थे। सुबह पांच बजे पहला धमाका हुआ तो हॉस्टल में रहने वाले 86 छात्र दहल गए। कुछ देर बाद दूसरा धमाका हुआ तो दहशत बढ़ गई।

छात्र हॉस्टल के नीचे बने बंकरों में छिप गए। (Rohtak’s Shubham Returned From Ukraine)  कई दिन ऐसा चला। कुछ तो हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। भारतीय दूतावास के अधिकारियों से संपर्क में रहे और सरकार के प्रयासों से ही आज सुरक्षित वतन वापसी हो गई। शनिवार को जिले के आठ छात्र यूक्रेन से लौटे हैं। इसके साथ ही वहां से लौटने वालों की संख्या 59 हो गई है।

Also Read : इन जोक को पढ़ कर आप हो जाएंगे लोट पोट
Connect With Us: Twitter Facebook