Rohtak News: रोहतक के नवीन जयहिंद लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव: नवीन जयहिंद

0
275
रोहतक के नवीन जयहिंद लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव: नवीन जयहिंद
रोहतक के नवीन जयहिंद लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव: नवीन जयहिंद

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक के सेक्टर 6 में रविवार को जयहिंद सेना की बैठक संपन्न हुई। जिसमें जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद ने राज्यसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने यह फैसला सोशल मीडिया पर समर्थकों से मांगी गई राय के बाद लिया है। इसके बाद आज जयहिंद सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से राम मशविरा करने के बाद उन्होंने निर्दलीय राज्यसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया। नवीन जयहिंद ने कहा कि हरियाणा में राज्यसभा का चुनाव होना है। विपक्षी पार्टियों के पास कोई उम्मीदवार नहीं हैं। कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है, इसके अलावा जेजेपी हैं और निर्दलीय भी हैं। इसलिए उन्होंने राज्यसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया। नवीन जयहिंद ने कहा कि वे भाजपा से समर्थन लेने नहीं जाएंगे। उन्होंने साढ़े 9 साल सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी और जनता की आवाज उठाई। एक दर्जन से ज्यादा केस उन पर लगे हैं। इसलिए उन्होंने विपक्षियों से कहा कि वे समर्थन करें, क्योंकि उनके पास कोई उम्मीदवार नहीं है। नवीन जयहिंद ने कहा कि हो सकता है विपक्ष की तरफ से काई उम्मीदवार ना आए। ईडी व सीबीआई के डर से कोई उम्मीदवार ना आता हो। उन्होंने सरकार से कहा कि जितनी ईडी व सीबीआई भेजनी है वह उनके पास तंबू में भेज दें। जयहिंद ने कहा कि सभी विपक्षी दल प्रमुख अपने कार्यकतार्ओं व नेताओं से भी पूछ लें। अगर उनसे ज्यादा जनता के लिए सरकार से कोई लड़ाई लड़ा है और वह चुनाव में उतरता है तो भी वे पीछे हट जाएंगे। नवीन जयहिंद ने कहा कि वे समर्थन के लिए सभी विपक्षी दलों व निर्दलीय विधायकों के पास जाएंगे। क्योंकि विपक्षी दल एक-दूसरे के पाले में गेंद डालकर कहते हैं कि तुम उम्मीदवार घोषित करें दें।