Rohtak News: रोहतक की बेटी शैफाली के बल्ले ने मचाया धमाल, 26 गेंद में ठोका अर्धशतक

0
191
रोहतक की बेटी शैफाली शेफाली के बल्ले ने मचाया धमाल
रोहतक की बेटी शैफाली शेफाली के बल्ले ने मचाया धमाल

Women’s Asia Cup, रोहतक: मंगलवार को महिला एशिया कप में भारत का मुकाबला नेपाल से हुआ, जिसमें भारत ने अपने प्रतिद्वंदी को धूल चटा कर तीसरा मैच अपने नाम कर लिया. मैच में रोहतक की बेटी शेफाली वर्मा () के बल्ले ने जमकर जमकर जादू दिखाया. उन्होंने महज 48 गेंद में 81 रन ठोक डाले. श्रीलंका के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में उन्होंने महज 31 गेंदों पर 54 रन बनाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 168.75 का रहा. अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और एक छक्का जड़ा.

भारतीय टीम ने बनाए 178 रन

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. ओपनिंग मे आई शैफाली ने दयालन हेमलता के साथ मिलकर 122 रन की साझेदारी की. निर्धारित 20 ओवरों के मैच में भारतीय महिला टीम ने 178 रन बनाए, लेकिन रनों का पीछा करते हुए नेपाल की टीम महज 20 ओवरों में महज 196 रन ही बना पाई. इस जीत के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई.

शेफाली के बल्ले ने मचाया धमाल

इससे पहले भारतीय टीम ने यूएई और पाकिस्तान को भी धूल चटाई थी. शेफाली के बल्ले से फूटने वाली आतिशबाजी को रोहतक स्थित परिवार एक साथ बैठकर देख रहा था. बेटी के प्रदर्शन से अब परिवारजन और शहरवासी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.