पहले ऐप में कराया इन्वेस्ट, फिर एप से नहीं निकले पैसे
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: शहर के एक युवक को निवेश के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 20.5 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रोहतक में एक युवक से 20.5 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें युवक को निवेश के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। उससे एक ऐप डाउनलोड करवाया गया। ऐप में इन्वेस्ट कराया गया। जिसके बाद जब उसने एप से पैसे निकालने का प्रयास किया तो पैसे नहीं निकले।
30 से 100 फीसदी मुनाफे का दिया लालच
रोहतक के ओमेक्स सिटी निवासी रोहित खांगवाल ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया कि 12 दिसंबर को उसने गूगल पर शेयर बाजार में निवेश का विज्ञापन देखा। इस पर क्लिक किया तो व्हाट्सएप पर चेक शुरू हो गया। जिसमें उसे शेयर बाजार में निवेश स्कीम के मैसेज आए। जिसमें शेयर खरीदने-बेचने पर 30 से 100 फीसदी मुनाफा बताकर प्रक्रिया बतानी शुरू की। जिससे वह आरोपियों के झांसे में आ गया और प्रक्रिया सीखनी शुरू कर दी।
ऐप में पैसे निवेश करने की बताई स्कीम
उसने बताया कि इस दौरान उसे एक ऐप डाउनलोड करने का लिंक दिया गया, जिसमें निवेश करने पर अधिक लाभ मिलता है। उसने इस पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड कर लिया। इसके बाद आरोपी ने उसे वॉट्सऐप पर इस ऐप में पैसे निवेश करने की स्कीम बताई। इसके बाद निवेश के नाम पर उसने 6 ट्रांजेक्शन में 20 लाख 50 हजार रुपये अपने बैंक खाते और यूपीआई आईडी में जमा करवा लिए।
20 लाख रुपए ओर जमा करवाने की दी धमकी
उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को ऐप में 50 हजार रुपये, 18 दिसंबर को एक लाख, 19 दिसंबर को एक लाख रुपये, 22 दिसंबर को 4 लाख रुपये, 25 से 29 दिसंबर तक 7.5 लाख रुपये, 30 दिसंबर को 6.5 लाख रुपये जमा हुए। जब उन्होंने अपने खाते में दिखाई गई रकम निकालने की कोशिश की तो वह नहीं निकली। बार-बार मांगने पर भी पैसे वापस नहीं किए गए। उल्टा 20 लाख रुपये जमा करवाने की धमकी दे रहे हैं। जब इस ठगी का पता चला तो पुलिस को शिकायत दी गई।
ये भी पढ़ें : यमुना का सरप्लस पानी राजस्थान को देगा हरियाणा