संजीव कुमार, रोहतक:

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिड़ी में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह के आदेशानुसार विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष पर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ईश्वर पुनियानी एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुलदी सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को फील्ड में विश्व जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए जानकारी देते हुए कहा कि आज जनसंख्या विकराल रूप धारण कर चुकी है यदि समय रहते हमने जनसंख्या को निमंत्रण नहीं किया तो यह बहुत ही विकराल रूप धारण कर लेगी। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को फील्ड में जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर डॉक्टर संदीप लाकड़ा, हेल्थ इंस्पेक्टर विजय कुमार, ब्लॉक एजुकेटर सत्यवान नांदल, कोर्डिनेटर जितेंद्र कुमार, एमपीएचडब्ल्यू सुरेंद्र खत्री, एमपीएचडब्ल्यू प्रवीण कुमार तथा गांव की आशा वर्कर उपस्थित रही।