संजीव कुमार, रोहतक :
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं हरियाणा के राज्यपाल माननीय बंडारू दत्तात्रेय ने पीजीआईएमएस के निदेशक डा. रोहतास कंवर यादव को उनका निदेशक के पद पर कार्यकाल पूरा होने पर 3 माह की अतिरिक्त एक्सटेंशन प्रदान की है। निदेशक डा. रोहतास यादव ने कुलाधिपति एवं माननीय राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व हरियाणा सरकार का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने उन पर विश्वास जताते हुए जो 3 माह के एक्सटेंशन प्रदान की है, उसमें वे और अधिक मेहनत व लगन के साथ कार्य करते हुए संस्थान को ऊंचाइयों के शिखर तक ले जाने का भरपूर प्रयास करेंगे। जनसंपर्क विभाग के कार्यकारी इंचार्ज डॉ गजेंद्र सिंह ने कहा कि डा. रोहताश यादव बहुत ही मेहनती प्रशासक हैं और वे 12 घंटे तक अपने कार्यालय में कार्य करते हैं वहीं अधिकतर शनिवार वह रविवार को भी उनका कार्यालय खुला रहता है ताकि संस्थान में कोई भी मरीजों के हित का कार्य नहीं रूके। डा. गजेंद्र ने कहा कि उन्हें काफी खुशी है कि माननीय राज्यपाल ने डॉ रोहतास यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें आगामी 3 माह के लिए व नए निदेशक की नियुक्ति तक एक्सटेंशन प्रदान की है।