रोहतक: नेशनल भारतोलन प्रतियोगिता में पदक विजेताओं का स्वागत

0
389

संजीव कुमार, रोहतक:
पंजाब के पटियाला में आयोजित 36 वे नेशनल भारतोलन प्रतियोगिता में गांव मोरखेड़ी को दो बेटियों ने रजत पदक जीता। प्रतियोगिता 10 से 13 अगस्त के बीच आयोजित हुई। शुक्रवार गांव पहुचने पर ग्रामीणों ने स्वागत समारोह आयोजित किया। कोच नीरज ने बताया कि इससे पहले युवा खिलाड़ी उषा ने नेशनल स्तर पर 2 सिल्वर,एक गोल्ड व 3 ब्रांज पदक जीते हैं। वही 71 किलो भार वर्ग में नेशनल स्तर पर पहली बार खेली संजना ने रजत पदक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया हैं। उषा की मां सपना का कहना हैं कि कोरोना महामारी के चलते खिलाड़ियों को अभ्यास करने का पर्याप्त समय नही मिला। जिसका असर इनके खेल पर भी देखने को मिला।