संजीव कुमार, रोहतक :
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा आज विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) तथा इनवायरमेंट ससटेनेबिलटी मैनजमेंट (ईएसएम) सेल के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यावरण विज्ञान विभाग की अध्यक्षा तथा ईएसएम सेल की समन्वयिका प्रो. राजेश धनखड़ ने पौधा लगाते हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रो. राजेश धनखड़ ने इस अवसर पर कहा कि धरा की सुरक्षा में प्राकृतिक संसाधनों की अहम भूमिका है, विशेष तौर पर पेड़-पौधों की। इसलिए धरती को बचाने के लिए हमें पेड़-पौधों का संरक्षण करना होगा। प्रो. राजेश धनखड़ ने जीवन में पेड़-पौधों की महत्ता से विद्यार्थियों को अवगत करवाया और इस बारे समाज में जागरूकता की अलख जगाने के लिए प्रेरित किया। मदवि के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. रणबीर सिंह गुलिया ने भी इस अवसर पर पौधा लगाते हुए विद्यार्थियों को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों से ही धरती पर जीवन है। इसलिए आज समय की जरूरत है कि अधिक से अधिक पौधे लगाएं जाएं एवं उनका संरक्षण किया जाए। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. कर्मवीर श्योकंद, प्राध्यापिका डा. रचना भटेरिया, डा. महक डांगी, पीआरओ पंकज नैन, पर्यावरण विज्ञान विभाग के शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों तथा एनएसएस वालंटियर्स ने भी इस अवसर पर पौधे लगाए।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.